नवीनतम लेख

जय जगजननी माँ, भवानी मैय्या शारदा हो माँ - भजन (Jai Jag Janani Maa Bhawani Maiya Sharda Ho Maa)

जय जगजननी माँ,

भवानी मैय्या शारदा हो माँ,

अंबे जगदंबे जगदंबिके,

जग की पालनहार,

भवानी मैय्या शारदा हो माँ,

जय जगजननी मां,

भवानी मैय्या शारदा हो माँ ॥


नवदुर्गा माँ मंगलकारी,

सिंहसवारी सब पे भारी,

शक्तिशाली अपार,

भवानी मैय्या,

ऊंची पहाडी पे द्वार,

भवानी मैय्या शारदा हो माँ,

जय जगजननी मां,

भवानी मैय्या शारदा हो माँ ॥


नवदुर्गे माँ नौरूप तेरे,

नौरंगी माँ नौरंग तेरे,

लिला अपरंपार,

ओ मैय्या तेरी,

महिमा अपरंपार,

भवानी मैय्या शारदा हो माँ,

जय जगजननी मां,

भवानी मैय्या शारदा हो माँ ॥


अश्विन चैत्र महिना आवे,

नौरात्री के नौ दिन आवे,

मेला लगे तेरे द्वार,

भवानी मैय्या,

भगत करे जयकार,

भवानी मैय्या शारदा हो माँ,

जय जगजननी मां,

भवानी मैय्या शारदा हो माँ ॥


भगतो की माँ सुनलो अरजीया,

दौडे दौडे आये मैय्या तेरी मढीयाँ,

धन के भरो भंडार,

भवानी मैय्या,

हरलो क्लेश विकार,

भवानी मैय्या शारदा हो माँ,

जय जगजननी मां,

भवानी मैय्या शारदा हो माँ ॥


जय जगजननी माँ,

भवानी मैय्या शारदा हो माँ,

अंबे जगदंबे जगदंबिके,

जग की पालनहार,

भवानी मैय्या शारदा हो माँ,

जय जगजननी मां,

भवानी मैय्या शारदा हो माँ ॥

साँवरे सा कौन(Sanware Sa Kaun)

साँवरे सा कौन,
सांवरे सा कौन,

श्री हनुमान लला जी की आरती

आरती कीजै हनुमान लला की ।
दुष्ट दलन रघुनाथ कला की ॥

यशोदा जयंती व्रत यम-नियम

सनातन हिंदू धर्म में, यशोदा जयंती का दिन विशेष महत्व रखता है। इस दिन व्रत के साथ माता यशोदा और भगवान श्री कृष्ण के पूजन का भी विधान है। इस पर्व पर शुद्ध भाव से पूजा-पाठ, व्रत और सेवा करने से माता यशोदा और भगवान कृष्ण की कृपा प्राप्त होती है।

बिगड़ी किस्मत को बनाना, शिव भोले का काम है (Bigdi Kismat Ko Banana Shiv Bhole Ka Kaam Hai)

बिगड़ी किस्मत को बनाना,
शिव भोले का काम है,