नवीनतम लेख

जागो वंशीवारे ललना, जागो मोरे प्यारे (Jago Bansivare Lalna Jago More Pyare)

जागो वंशीवारे ललना,

जागो मोरे प्यारे ।

जागो वंशीवारे ललना,

जागो मोरे प्यारे ।


रजनी बीती भोर भयो है,

घर घर खुले किवारे ।

गोपी दही मथत सुनियत है,

कंगना के झनकारे ।


जागो वंशीवारे ललना,

जागो मोरे प्यारे ।

जागो वंशीवारे ललना,

जागो मोरे प्यारे ।


उठो लालजी भोर भयो है,

सुर नर ठाढे द्वारे ।

ग्वाल बाल सब करत कुलाहल,

ग्वाल बाल सब करत कुलाहल,

जय जय शब्द उचारे ।


जागो वंशीवारे ललना,

जागो मोरे प्यारे ।

जागो वंशीवारे ललना,

जागो मोरे प्यारे ।


माखन रोटी हाथ में लीजे,

गौवन के रखवारे ।

मीरा के प्रभु गिरिधर नागर,

सरन आया को तारे ।


जागो वंशीवारे ललना,

जागो मोरे प्यारे ।

जागो वंशीवारे ललना,

जागो मोरे प्यारे ।


Movie: Meera (1979)

Music Director: Pt. Ravi Shankar

Singers: Vani Jairam

Director: Gulzar


वीर है गौरा तेंरा लाड़ला गणेश - भजन (Veer Hai Gaura Tera Ladla Ganesh)

वीर है गौरा तेरा लाड़ला गणेश,
माता है तू जिसकी पिता है महेश,

जिंदगी में हजारों का मेला जुड़ा(Jindagi Me Hajaro Ka Mela Juda)

जिंदगी में हजारों का मेला जुड़ा,
हंस जब-जब उड़ा तब अकेला उड़ा ।

क्यों मनाते हैं मकर संक्रांति

सनातन हिंदू धर्म में सूर्य देवता से जुड़े कई प्रमुख त्‍योहार मनाने की परंपरा है। इन्‍हीं में से एक है मकर संक्रांति। शास्‍त्रों में मकर संक्रांति पर स्‍नान-ध्‍यान और दान करने से विशेष फल प्राप्त होता है।

चलो सालासर भक्तों, बाबा का बुलावां आ गया (Chalo Salasar Bhakto Baba Ka Bulawa Aa Gaya)

बाबा का बुलावा आ गया,
चलो सालासर भक्तो,

यह भी जाने