नवीनतम लेख

जब जब इनके भक्तों पे, कोई संकट आता है(Jab Jab Inke Bhakto Pe Koi Sankat Aata Hai)

जब जब इनके भक्तों पे,

कोई संकट आता है,

मेरा लाल लंगोटे वाला,

पल में दौड़ा आता है ॥


जिसके घर में जलती है,

बजरंगबली की ज्योति,

उसके घर में किसी चीज की,

कभी कमी ना होती,

उस घर में धन दौलत बाबा,

खुद बरसाता है,

मेरा लाल लंगोटे वाला,

पल में दौड़ा आता है ॥


नहीं तेरे सुनवाई होइये,

ना मुमकिन है भैया,

सुख में दुःख में बजरंगी ही,

साथ निभाता है,

मेरा लाल लंगोटे वाला,

पल में दौड़ा आता है ॥


जड़ से खत्म करे संकट को,

वो भारी से भारी,

इसके जैसा बलि ना कोई,

देखि दुनिया सारी,

‘नरसी’ तभी तो ये,

संकट मोचन कहलाता है,

मेरा लाल लंगोटे वाला,

पल में दौड़ा आता है ॥


जब जब इनके भक्तों पे,

कोई संकट आता है,

मेरा लाल लंगोटे वाला,

पल में दौड़ा आता है ॥

मासिक शिवरात्रि: भगवान शिव नमस्काराथा मंत्र

हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक माह कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है। इस दिन भगवान शिव की पूजा और व्रत का विशेष महत्व है। नवंबर माह की शिवरात्रि मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष में पड़ती है, और यह दिन भोलेनाथ को प्रसन्न करने का उत्तम अवसर है।

हे प्रथम पूज्य गौरीनंदन, हम शरण तिहारी आए है (Hey Pratham Pujya Gaurinandan Hum Sharan Tihari Aaye Hai)

हे प्रथम पूज्य गौरीनंदन,
हम शरण तिहारी आए है,

आओ अंगना पधारो श्री गणेश जी (Aao Angana Padharo Shri Ganesh Ji)

आओ अंगना पधारो श्री गणेश जी ॥

नमो नमो(Namo Namo)

नमो नमो नमो नमो ॥
श्लोक – सतसाँच श्री निवास,

यह भी जाने