नवीनतम लेख

जब जब भी तेरा प्रेमी आंसू कहीं बहाए(Jab Jab Bhi Tera Premi Aansu Kahin Bahaye)

जब जब भी तेरा प्रेमी,

आंसू कहीं बहाए,

देखें है श्याम सबने,

देखें है श्याम सबने,

तेरे नैन डबडबाए,

जब जब भी तेरा प्रेमी,

आंसू कहीं बहाए ॥


कोई तो देव कहता है,

कोई दातार कहता है,

कोई माता पिता बंधू,

सखा दिलदार कहता है,

जिस भाव से पुकारा,

जिस भाव से पुकारा,

उस रूप में तुम आए,

जब जब भी तेंरा प्रेमी,

आंसू कहीं बहाए,

देखें है श्याम सबने,

देखें है श्याम सबने,

तेरे नैन डबडबाए,

जब जब भी तेंरा प्रेमी,

आंसू कहीं बहाए ॥


तुम्ही से प्यार पाया है,

प्रभु पहचान पाई है,

बना जबसे तेरा प्रेमी,

अनोखी शान पाई है,

तेरी कृपा से तारे,

तेरी कृपा से तारे,

किस्मत के जगमगाए,

जब जब भी तेंरा प्रेमी,

आंसू कहीं बहाए,

देखें है श्याम सबने,

देखें है श्याम सबने,

तेरे नैन डबडबाए,

जब जब भी तेंरा प्रेमी,

आंसू कहीं बहाए ॥


सदा ही सोचता हूँ मैं,

हमारा कैसा नाता है,

पुकारूँ जब कभी दिल से,

सदा तू दौड़ा आता है,

भूलें भुला के मेरी,

भूलें भुला के मेरी,

हमें धीर तू बँधाए,

जब जब भी तेंरा प्रेमी,

आंसू कहीं बहाए,

देखें है श्याम सबने,

देखें है श्याम सबने,

तेरे नैन डबडबाए,

जब जब भी तेंरा प्रेमी,

आंसू कहीं बहाए ॥


तुम्हारी आस है मुझको,

सदा विश्वास है मुझको,

सदा रहते हो संग मेरे,

यही आभास ‘रोमी’ को,

तुमने प्रभु संभाला,

तुमने प्रभु संभाला,

जब पाँव डगमगाए,

जब जब भी तेंरा प्रेमी,

आंसू कहीं बहाए,

देखें है श्याम सबने,

देखें है श्याम सबने,

तेरे नैन डबडबाए,

जब जब भी तेंरा प्रेमी,

आंसू कहीं बहाए ॥


जब जब भी तेरा प्रेमी,

आंसू कहीं बहाए,

देखें है श्याम सबने,

देखें है श्याम सबने,

तेरे नैन डबडबाए,

जब जब भी तेंरा प्रेमी,

आंसू कहीं बहाए ॥

मासिक कृष्ण जन्माष्टमी का महत्व

मासिक कृष्ण जन्माष्टमी धार्मिक दृष्टि से इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह भगवान कृष्ण की अद्भुत लीलाओं और शिक्षाओं को स्मरण करने का दिवस माना जाता है।

श्री राम कथा की महिमा को, घर घर में पहुँचाना है (Shri Ram Katha Ki Mahima Ko Ghar Ghar Me Pahuchana Hai)

श्री राम कथा की महिमा को,
घर घर में पहुँचाना है,

किसी के काम जो आये, उसे इन्सान कहते हैं (Kisi Ke Kam Jo Aaye Use Insan Kahte Hai)

किसी के काम जो आये,
उसे इन्सान कहते हैं ।

मैया सदा मुझ पर, किरपा की नजर रखना (Maiya Sada Mujh Par Kirpa Ki Nazar Rakhna)

मैया सदा मुझ पर,
किरपा की नजर रखना,

यह भी जाने