नवीनतम लेख

जब जब भी तेरा प्रेमी आंसू कहीं बहाए(Jab Jab Bhi Tera Premi Aansu Kahin Bahaye)

जब जब भी तेरा प्रेमी,

आंसू कहीं बहाए,

देखें है श्याम सबने,

देखें है श्याम सबने,

तेरे नैन डबडबाए,

जब जब भी तेरा प्रेमी,

आंसू कहीं बहाए ॥


कोई तो देव कहता है,

कोई दातार कहता है,

कोई माता पिता बंधू,

सखा दिलदार कहता है,

जिस भाव से पुकारा,

जिस भाव से पुकारा,

उस रूप में तुम आए,

जब जब भी तेंरा प्रेमी,

आंसू कहीं बहाए,

देखें है श्याम सबने,

देखें है श्याम सबने,

तेरे नैन डबडबाए,

जब जब भी तेंरा प्रेमी,

आंसू कहीं बहाए ॥


तुम्ही से प्यार पाया है,

प्रभु पहचान पाई है,

बना जबसे तेरा प्रेमी,

अनोखी शान पाई है,

तेरी कृपा से तारे,

तेरी कृपा से तारे,

किस्मत के जगमगाए,

जब जब भी तेंरा प्रेमी,

आंसू कहीं बहाए,

देखें है श्याम सबने,

देखें है श्याम सबने,

तेरे नैन डबडबाए,

जब जब भी तेंरा प्रेमी,

आंसू कहीं बहाए ॥


सदा ही सोचता हूँ मैं,

हमारा कैसा नाता है,

पुकारूँ जब कभी दिल से,

सदा तू दौड़ा आता है,

भूलें भुला के मेरी,

भूलें भुला के मेरी,

हमें धीर तू बँधाए,

जब जब भी तेंरा प्रेमी,

आंसू कहीं बहाए,

देखें है श्याम सबने,

देखें है श्याम सबने,

तेरे नैन डबडबाए,

जब जब भी तेंरा प्रेमी,

आंसू कहीं बहाए ॥


तुम्हारी आस है मुझको,

सदा विश्वास है मुझको,

सदा रहते हो संग मेरे,

यही आभास ‘रोमी’ को,

तुमने प्रभु संभाला,

तुमने प्रभु संभाला,

जब पाँव डगमगाए,

जब जब भी तेंरा प्रेमी,

आंसू कहीं बहाए,

देखें है श्याम सबने,

देखें है श्याम सबने,

तेरे नैन डबडबाए,

जब जब भी तेंरा प्रेमी,

आंसू कहीं बहाए ॥


जब जब भी तेरा प्रेमी,

आंसू कहीं बहाए,

देखें है श्याम सबने,

देखें है श्याम सबने,

तेरे नैन डबडबाए,

जब जब भी तेंरा प्रेमी,

आंसू कहीं बहाए ॥

बड़ी देर भई, कब लोगे खबर मोरे राम (Badi Der Bhai Kab Loge Khabar More Ram)

बड़ी देर भई, बड़ी देर भई,
कब लोगे खबर मोरे राम,

भीष्म को इच्छा मृत्यु का वरदान कैसे मिला?

वेदों के रचयिता वेदव्यास जी ने महाभारत महाकाव्य की रचना की है। इस महाकाव्य में प्रमुख स्तंभ भीष्म पितामह को बताया गया है। हस्तिनापुर के राजा शांतनु का विवाह देवी गंगा से हुआ था।

तुम आशा विश्वास हमारे, रामा - भजन (Tum Asha Vishwas Hamare Bhajan)

नाम ना जाने, धाम ना जाने
जाने ना सेवा पूजा

मुझे राधे-राधे कहना सिखादे (Mujhe Radhe Radhe Kahana Shikhade)

मुझे राधे राधे कहना सिखा दे
कन्हैयाँ तेरा क्या बिगड़े,

यह भी जाने