नवीनतम लेख

हम तुम्हारे तुम हमारे, बन गए हो सांवरे (Hum Tumhare Tum Hamare Ban Gaye Ho Sanware)

हम तुम्हारे तुम हमारे,

बन गए हो सांवरे,

जान से प्यारे हमें,

जान से प्यारे हमें,

लगने लगे हो सांवरे,

हम तुम्हारें तुम हमारे,

बन गए हो सांवरे ॥


जब से देखा है तुम्हे,

दिल को कोई जंचता नहीं,

लाख समझाया इसे पर,

दिल तेरे बिन लगता नहीं,

इस कदर रग रग में मेरी,

इस कदर रग रग में मेरी,

बस गए हो सांवरे,

हम तुम्हारें तुम हमारे,

बन गए हो सांवरे ॥


बिन तुम्हारे इस जहा में,

और कुछ भाता नहीं,

बिन तुम्हें देखे कन्हैया,

चैन अब आता नहीं,

जाने कैसा जादू मुझ पर,

कर गए हो सांवरे,

हम तुम्हारें तुम हमारे,

बन गए हो सांवरे ॥


लग गई जो प्रीत दिल की,

अब छुड़ाए छूटे ना,

बांधी ऐसी प्रीत तुम संग,

अब कभी ये टूटे ना,

ऐसे मन मंदिर में मेरे,

बस गए हो सांवरे,

हम तुम्हारें तुम हमारे,

बन गए हो सांवरे ॥


हम तुम्हारे तुम हमारे,

बन गए हो सांवरे,

जान से प्यारे हमें,

जान से प्यारे हमें,

लगने लगे हो सांवरे,

हम तुम्हारें तुम हमारे,

बन गए हो सांवरे ॥

सर्वपितृ अमावस्या: स्नान और पूजा विधि के साथ करें ये कार्य

पितृमोक्ष अमावस्या: इस तिथि को मनाई जाएगी आश्विन अमावस्या, महत्व के साथ जानिए क्या है दान कर्म का शुभ मुहूर्त..

शिव जी की महिमा अपरम्पार है (Shivji Ki Mahima Aprampaar Hai)

शिव जी की महिमा अपरम्पार है,
आया शिवरात्रि का त्यौहार है,

साल का सबसे शुभ दिन कार्तिक पूर्णिमा

हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का दिन अत्यंत पवित्र और शुभ माना गया है। इस दिन का धार्मिक महत्व बहुत अधिक है और इसे पूजा, पाठ और दान के लिए विशेष रूप से उपयुक्त माना जाता है।

षटतिला एकादशी: विष्णु और नारद प्रसंग

हिंदू धर्म में, यूं तो प्रत्येक एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। पर षटतिला एकादशी उन सब में भी विशेष मानी जाती है। 2025 में, षटतिला एकादशी का व्रत 25 जनवरी को है। इस दिन पूजा और व्रत करने से साधक को मोक्ष प्राप्त होती है।