नवीनतम लेख

हम तुम्हारे तुम हमारे, बन गए हो सांवरे (Hum Tumhare Tum Hamare Ban Gaye Ho Sanware)

हम तुम्हारे तुम हमारे,

बन गए हो सांवरे,

जान से प्यारे हमें,

जान से प्यारे हमें,

लगने लगे हो सांवरे,

हम तुम्हारें तुम हमारे,

बन गए हो सांवरे ॥


जब से देखा है तुम्हे,

दिल को कोई जंचता नहीं,

लाख समझाया इसे पर,

दिल तेरे बिन लगता नहीं,

इस कदर रग रग में मेरी,

इस कदर रग रग में मेरी,

बस गए हो सांवरे,

हम तुम्हारें तुम हमारे,

बन गए हो सांवरे ॥


बिन तुम्हारे इस जहा में,

और कुछ भाता नहीं,

बिन तुम्हें देखे कन्हैया,

चैन अब आता नहीं,

जाने कैसा जादू मुझ पर,

कर गए हो सांवरे,

हम तुम्हारें तुम हमारे,

बन गए हो सांवरे ॥


लग गई जो प्रीत दिल की,

अब छुड़ाए छूटे ना,

बांधी ऐसी प्रीत तुम संग,

अब कभी ये टूटे ना,

ऐसे मन मंदिर में मेरे,

बस गए हो सांवरे,

हम तुम्हारें तुम हमारे,

बन गए हो सांवरे ॥


हम तुम्हारे तुम हमारे,

बन गए हो सांवरे,

जान से प्यारे हमें,

जान से प्यारे हमें,

लगने लगे हो सांवरे,

हम तुम्हारें तुम हमारे,

बन गए हो सांवरे ॥

शिव का नाम लो (Shiv Ka Naam Lo)

शिव का नाम लो ।
हर संकट में ॐ नमो शिवाय,

सज रही मेरी अम्बे मैया - माता भजन (Saj Rahi Meri Ambe Maiya Sunahare Gote Mein)

सज रही मेरी अम्बे मैया, सुनहरी गोटे में ।
सुनहरी गोटे में, सुनहरी गोटे में,

तेरे दर पे मॉ, जिंदगी मिल गई है(Tere Dar Pe Maa Zindagi Mil Gayi Hai)

तेरे दर पे माँ,
जिंदगी मिल गई है,

तुलसा कर आई चारों धाम (Tulsa Kar Aai Chaaron Dham)

तुलसा कर आई चारों धाम,
जाने कहां लेगी विश्राम ।