नवीनतम लेख

हम सब मिलके आये, दाता तेरे दरबार (Hum Sab Milke Aaye Data Tere Darbar)

हम सब मिलके आये,

दाता तेरे दरबार

भर दे झोली सबकी,

तेरे पूर्ण भंडार


हम सब मिलके आये,

दाता तेरे दरबार

भर दे झोली सबकी,

तेरे पूर्ण भंडार


लेकर दिल मे फरियाद,

करते हम तुमको याद


जब हो मुश्किल की घड़िया,

माँगे तुम से इमदाद


सबसे बढ़के ऊँचा,

जग मे तेरा दरबार

भर दे झोली सबकी,

तेरे पूर्ण भंडार


हम सब मिलके आये,

दाता तेरे दरबार

भर दे झोली सबकी,

तेरे पूर्ण भंडार


चाहे दिन हो विपरीत,

होवे तुमसे ही प्रीत

सच्ची श्रद्धा से गावे,

तेरी भक्ति के गीत


होवे सबका प्रभुजी,

तेरे चरणो मे प्यार

भर दे झोली सबकी,

तेरे पूर्ण भंडार


हम सब मिलके आये,

दाता तेरे दरबार

भर दे झोली सबकी,

तेरे पूर्ण भंडार


होवे जब संध्याकाल,

होके निर्मल तत्काल

अपना मस्तक झुकाके,

करके तेरा ख़याल


तेरे दर पे आकर,

बैठे सारा परिवार

भर दे झोली सबकी,

तेरे पूर्ण भंडार


हम सब मिलके आये,

दाता तेरे दरबार

भर दे झोली सबकी,

तेरे पूर्ण भंडार


हम सब मिलके आये,

दाता तेरे दरबार

भरदे झोली सबकी,

तेरे पूर्ण भंडार


हम सब मिलके आये,

दाता तेरे दरबार

भर दे झोली सबकी,

तेरे पूर्ण भंडार

देखो शिव की बारात चली है (Dekho Shiv Ki Barat Chali Hai)

देखो शिव की बारात चली है,
भोले शिव की बारात चली है,

जागो वंशीवारे ललना, जागो मोरे प्यारे (Jago Bansivare Lalna Jago More Pyare)

जागो वंशीवारे ललना,
जागो मोरे प्यारे ।

राम तुम बड़े दयालु हो (Ram Tum Bade Dayalu Ho)

राम तुम बड़े दयालु हो,
नाथ तुम बड़े दयालु हो,

जगत के सर पर जिनका हाथ, वही है अपने भोले नाथ(Jagat Ke Sar Par Jinka Hath Vahi Hai Apne Bholenath)

जगत के सर पर जिनका हाथ,
वही है अपने भोले नाथ,

यह भी जाने