नवीनतम लेख

हम सब बोलेंगें हैप्पी बर्थ डे टू यू श्याम (Hum Sab Bolenge Happy Birthday To You Shyam)

रंगी गुब्बारो से मंडप सजाया है,

मिशरी मावे का एक केक मंगाया है,

इसको चखेगा श्याम तू तू तू तू,

हम सब बोलेंगें हैप्पी बर्थ डे टू यू,

हम सब बोलेंगें हैप्पी बर्थ डे टू यू श्याम,

भक्त बोलेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू ॥


एक बरस पूरा हुआ इंतज़ार का

आया है जन्मदिन मदन मुरार का,

भादो की अष्टमी है मौसम बहार का,

सपना हुआ है पूरा दिल बेकरार का,

अब कैसे चुप मैं रहु रहु रहु रहु,

हम सब बोलेंगें हैप्पी बर्थ डे टू यू,

हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू श्याम,

भक्त बोलेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू ॥


तोहफा तुम्हारे लिए कुछ भी ना लाए है,

दर्शन दिखाते रहना कहने यह आए है,

प्राण हुमारा है तू ओह रे साँवरिया

तुमको लग जाए श्याम मेरी उमरियाँ

इसके सिवा और क्या तुझको दूं दूं दूं दूं,

हम सब बोलेंगें हैप्पी बर्थ डे टू यू,

हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू श्याम,

भक्त बोलेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू ॥


दुनियाँ दीवानी तेरे पीछे तो मेला है,

इस जब मैं श्याम तेरा ‘लक्खा’ अकेला है

मुझसे निभाते रहना बस अपनी यारी को,

भूल ना जाना श्याम अपने बिहारी को,

और समझाऊं ज्यादा क्यों क्यों क्यों क्यों,

हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू,

हम सब बोलेंगें हैप्पी बर्थ डे टू यू श्याम,

भक्त बोलेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू ॥


रंगी गुब्बारो से मंडप सजाया है,

मिशरी मावे का एक केक मंगाया है,

इसको चखेगा श्याम तू तू तू तू,

हम सब बोलेंगें हैप्पी बर्थ डे टू यू,

हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू श्याम,

भक्त बोलेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू ॥

बजरंग बलि बाबा तेरी महिमा गाते है (Bajarang Bali Baba Teri Mahima Gaate Hai)

बजरंग बलि बाबा तेरी महिमा गाते है,
नही संग कुछ लाये है, एक भजन सुनाते है,

प्रभु को अगर भूलोगे बन्दे, बाद बहुत पछताओगे (Prabhu Ko Agar Bhuloge Bande Need Kahan Se Laoge)

प्रभु को अगर भूलोगे बन्दे,
बाद बहुत पछताओगे,

बरसाने की लट्ठमार होली

बरसाने में हर साल लट्ठमार होली फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि पर मनाई जाती है। इस साल 2025 में यह त्योहार 8 मार्च को मनाया जाएगा। पौराणिक कथाओं के अनुसार, एक बार भगवान श्रीकृष्ण अपने मित्रों के साथ राधारानी से भेंट करने के लिए बरसाना गए, और वहां जाकर राधारानी और उनकी सखियों को छेड़ने लगे।

आल्हा की ध्वजा नहीं आई हो मां (Aalha Ki Dhwaja Nahin Aayi Ho Maa)

तीन ध्वजा तीनों लोक से आईं
आल्हा की ध्वजा नहीं आई हो मां

यह भी जाने