नवीनतम लेख

हम राम जी के, राम जी हमारे हैं (Hum Ram Ji Ke Ram Ji Hamare Hain)

हम राम जी के, राम जी हमारे हैं ।

हम राम जी के, राम जी हमारे हैं ।


मेरे नयनो के तारे है ।

सारे जग के रखवाले है ।


हम राम जी के, राम जी हमारे हैं ।

हम राम जी के, राम जी हमारे हैं ।


एक भरोसो एक बल,

एक आस विश्वास ।

एक राम घनश्याम हित,

जातक तुलसी दास ।


हम राम जी के, राम जी हमारे हैं ।

हम राम जी के, राम जी हमारे हैं ।


जो लाखो पापियों को तारे है ।

जो अधमन को उद्धारे है ।

हम उनकी शरण पधारे है ।


हम राम जी के, राम जी हमारे हैं ।

हम राम जी के, राम जी हमारे हैं ।


शरणागत आर्त निवारे है ।

हम इनके सदा सहारे है ।


हम राम जी के, राम जी हमारे हैं ।

हम राम जी के, राम जी हमारे हैं ।


गणिका और गिद्ध उद्धारे है ।

हम खड़े उन्हीके के द्वारे है ।


हम राम जी के, राम जी हमारे हैं ।

हम राम जी के, राम जी हमारे हैं ।


हम राम जी के, राम जी हमारे हैं।

हम राम जी के, राम जी हमारे हैं।

मन फूला फूला फिरे जगत में(Mann Fula Fula Phire Jagat Mein)

मन फूला फूला फिरे,
जगत में कैसा नाता रे ॥

हे विनय विनायक विनती करा(Hey Vinay Vinayak Vinati Kara)

हे विनय विनायक विनती करा
म्हारे आंगन आप पधारो जी,

प्रभु राम का बनके दीवाना (Prabhu Ram Ka Banke Deewana)

प्रभु राम का बनके दीवाना,
छमाछम नाचे वीर हनुमाना,

मकर संक्रांति पर तिल के लड्डू क्यों खाते हैं

मकर संक्रांति, हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक माना जाता है। इस दिन भगवान सूर्य धनु से मकर राशि में प्रवेश करते हैं। यह दिन भगवान सूर्य को समर्पित होता है।