नवीनतम लेख
हनुमत जय बजरंगबली,
आपका नाम जपा है जिसने,
विपदा उसकी टली,
पवनसुत जय बजरंगबली ॥
आपसे बढ़कर कौन है ज्ञानी,
आपसे बढ़कर कौन है दानी,
सारी सिद्धियाँ पास आपके,
भूत प्रेत सब दास आपके,
इसीलिए तो आपकी चर्चा,
इसीलिए तो आपकी चर्चा,
होती गली गली,
जय बजरंगबली,
पवनसुत जय बजरंगबली ॥
सियाराम के आप दुलारे,
सब देवों में आप है प्यारे,
आप पिता है आप ही माता,
हर प्राणी से आपका नाता,
सारे जग में हर एक मन में,
सारे जग में हर एक मन में,
आपकी ज्योति जली,
जय बजरंगबली,
पवनसुत जय बजरंगबली ॥
दुखियों के दुःख हरने वाले,
खाली झोली भरने वाले,
प्रभु आप है दया के सागर,
आपका मन करुणा का गागर,
दृष्टि आपकी जिसपे पड़ी है,
दृष्टि आपकी जिसपे पड़ी है,
नवनिधि उसको मिली,
जय बजरंगबली,
पवनसुत जय बजरंगबली ॥
हनुमत जय बजरंगबली,
आपका नाम जपा है जिसने,
विपदा उसकी टली,
पवनसुत जय बजरंगबली ॥