नवीनतम लेख

हनुमान ने कर दिया काम, चुटकी बजाई करके (Hanuman Ne Kar Diya Kaam Chutki Bajay Karke)

सारे हार गए जोर लगाई करके,

हनुमान ने कर दिया काम,

चुटकी बजाई करके ॥


सीता को रावण हर लाया,

चिंतित थे श्री राम,

सात समंदर लांघे कैसे,

कौन करे ये काम,

सिया की सुध ल्याया,

लंका जलाई करके,

हनूमान ने कर दिया काम,

चुटकी बजाई करके ॥


शक्ति बाण लगी लक्ष्मण को,

घबराए श्री राम,

कौन है ऐसा वीर,

बचाए लक्ष्मण जी के प्राण,

बचाया लक्ष्मण को,

संजीवन लाए करके,

हनूमान ने कर दिया काम,

चुटकी बजाई करके ॥


भक्तों का ये संकट काटे,

संकट मोचन नाम,

‘सौरभ मधुकर’ बजरंगी का,

सालासर में धाम,

अपने भक्तो को,

गले से लगाए करके,

हनूमान ने कर दिया काम,

चुटकी बजाई करके ॥


सारे हार गए जोर लगाई करके,

हनुमान ने कर दिया काम,

चुटकी बजाई करके ॥

दर्शन को अखियाँ प्यासी है, कब दर्शन होगा श्याम धणी(Darshan Ko Akhiyan Pyasi Hai, Kab Darshan Hoga Shyam Ghani)

दर्शन को अखियाँ प्यासी है,
कब दर्शन होगा श्याम धणी,

हनुमानजी कभी मेरे घर भी पधारो (Hanuman Ji Kabhi Mere Ghar Bhi Padharo)

हनुमानजी कभी मेरे घर भी पधारो,
बुद्धि विवेक की बारिश करके,

मीठे रस से भरीयो री, राधा रानी लागे(Mithe Ras Se Bharyo Ri Radha Rani Lage)

मीठे रस से भरीयो री,
राधा रानी लागे।

लड्डू गोपाल मेरा, छोटा सा है लला मेरा (Laddu Gopal Mera Chota Sa Hai Lalaa)

लड्डू गोपाल मेरा, लड्डू गोपाल ।
छोटा सा है लला मेरा, करतब करे कमाल,

यह भी जाने