नवीनतम लेख

हनुमान जी मिलेंगे, राम राम बोल (Hanuma Ji Milenge Ram Ram Bol)

हनुमान जी मिलेंगे,

राम राम बोल,

राम राम बोल,

ना लगे है कोई मोल,

हनुमान जी मिलेगे,

राम राम बोल ॥


हनुमत के सीने में,

बसते है राम जी,

तेरी झोली भरेंगे,

बस राम राम बोल,

राम राम बोल,

ना लगे है कोई मोल,

हनुमान जी मिलेगे,

राम राम बोल ॥


लाल लंगोटा सोहे,

हाथों में सोटा,

तेरी रक्षा करेंगे,

बस राम राम बोल,

राम राम बोल,

ना लगे है कोई मोल,

हनुमान जी मिलेगे,

राम राम बोल ॥


भक्त शिरोमणि,

हनुमत कहाते,

भय शोक मिटेंगे,

बस राम राम बोल,

राम राम बोल,

ना लगे है कोई मोल,

हनुमान जी मिलेगे,

राम राम बोल ॥


हनुमान जी मिलेंगे,

राम राम बोल,

राम राम बोल,

ना लगे है कोई मोल,

हनुमान जी मिलेगे,

राम राम बोल ॥

प्रभु हम पे कृपा करना, प्रभु हम पे दया करना (Prabhu Humpe Daya Karna)

प्रभु हम पे कृपा करना,
प्रभु हम पे दया करना ।

तेरे मन में राम, तन में राम (Tere Mann Mein Ram Tan Mein Ram)

तेरे मन में राम,
तन में राम ॥

पायो जी मैंने राम रतन धन पायो (Piyo Ji Maine Ram Ratan Dhan Payo)

पायो जी मैंने राम रतन धन पायो ।
पायो जी मैंने राम रतन धन पायो ।

दत्तात्रेय जयंती कब है?

हिंदू धर्म में दत्तात्रेय जयंती का बेहद खास महत्व है। यह दिन भगवान दत्तात्रेय के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है, जिन्हें त्रिदेवों यानि ब्रह्मा, विष्णु और शिव जी तीनों का अंश माना जाता है। प्रत्येक वर्ष मार्गशीर्ष मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन भगवान दत्तात्रेय की जयंती मनाई जाती है।

यह भी जाने