नवीनतम लेख

हारे के सहारे खाटू श्याम जी (Haare Ke Sahare Khatu Shyam Ji)

हारे के सहारे खाटू श्याम जी,

बिगड़े बना दो आज काम जी,

जपते है हर पल तेरा नाम जी,

बिगड़े बना दो आज काम जी ॥


जिसको मिला सहारा तेरा,

वो जग में धनवान है,

जो करता है भजन तुम्हारा,

भक्तों को पहचान है,

जनम बनेगा सुखधाम जी,

बिगड़ी बनादो आज काम जी,

हारे के सहारें खाटू श्याम जी,

बिगड़े बना दो आज काम जी ॥


तुम बिन करें भरोसा किसका,

सब मतलब के संगी है,

सबके मन में भोग लालसा,

लोभ कपट सतरंगी है,

धर्म क बढ़ा दो बाबा बाबा दाम जी,

बिगड़ी बनादो आज काम जी,

हारे के सहारें खाटू श्याम जी,

बिगड़े बना दो आज काम जी ॥


हारे के सहारे खाटू श्याम जी,

बिगड़े बना दो आज काम जी,

जपते है हर पल तेरा नाम जी,

बिगड़े बना दो आज काम जी ॥

आरती श्री राम रघुवीर जी की (Aarti Shri Ram Raghuveer Ji Ki)

ऐसी आरती राम रघुबीर की करहि मन।
हरण दुख द्वन्द, गोविन्द आनन्दघन॥

तूने जीना सिखाया भोलेनाथ जी (Tune Jeena Sikhaya Bholenath Ji)

तुम्हे दिल में बसाया,
तुम्हे अपना बनाया,

हे ज्योति रूप ज्वाला माँ (Hey Jyoti Roop Jwala Maa)

हे ज्योति रूप ज्वाला माँ,
तेरी ज्योति सबसे न्यारी है ।

भक्तो का कल्याण करे रे, मेरा शंकर भोला (Bhakto Ka Kalyan Kare Re Mera Shankar Bhola)

भक्तो का कल्याण करे रे,
मेरा शंकर भोला,

यह भी जाने