नवीनतम लेख

हारे के सहारे खाटू श्याम जी (Haare Ke Sahare Khatu Shyam Ji)

हारे के सहारे खाटू श्याम जी,

बिगड़े बना दो आज काम जी,

जपते है हर पल तेरा नाम जी,

बिगड़े बना दो आज काम जी ॥


जिसको मिला सहारा तेरा,

वो जग में धनवान है,

जो करता है भजन तुम्हारा,

भक्तों को पहचान है,

जनम बनेगा सुखधाम जी,

बिगड़ी बनादो आज काम जी,

हारे के सहारें खाटू श्याम जी,

बिगड़े बना दो आज काम जी ॥


तुम बिन करें भरोसा किसका,

सब मतलब के संगी है,

सबके मन में भोग लालसा,

लोभ कपट सतरंगी है,

धर्म क बढ़ा दो बाबा बाबा दाम जी,

बिगड़ी बनादो आज काम जी,

हारे के सहारें खाटू श्याम जी,

बिगड़े बना दो आज काम जी ॥


हारे के सहारे खाटू श्याम जी,

बिगड़े बना दो आज काम जी,

जपते है हर पल तेरा नाम जी,

बिगड़े बना दो आज काम जी ॥

भाई दूज 2024 तिथि: भाई दूज कब है, जानिए सही तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व

पांच दिवसीय दीपावली त्योहार का समापन भाई दूज के साथ होता है। भाई दूज विक्रम संवत हिंदू कैलेंडर में शुक्ल पक्ष के दूसरे चंद्र दिवस पर मनाया जाता है।

क्या हैं माघ मास में स्नान के नियम?

माघ का महीना हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। यह महीना भगवान विष्णु की पूजा के लिए समर्पित होता है। मान्यता है कि इस महीने में भगवान विष्णु और भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद पाना आसान होता है।

माँ की दुआ बड़ी है(Maa Ki Dua Badi Hai)

लाख बार गिर कर मैं,
हर बार उठा हूँ,

इतनी किरपा कीजिये, सालासर हनुमान(Itni Kripa Kijiye Salasar Hanuman)

इतनी किरपा कीजिये
सालासर हनुमान,

यह भी जाने