नवीनतम लेख

हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा (Haare Ka Sahara Baba Shyam Hamara)

जपता फिरूं मैं नाम तुम्हारा,

हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा,

तेरी सोणी सूरत पे दिल हूँ मैं हारा,

हारें का सहारा बाबा श्याम हमारा ॥


तेरी ही कृपा से बाबा,

चलता है जीवन मेरा,

दीन दुनिया छोड़ के बैठा,

मैं हूँ तेरा तू है मेरा,

खुद को भी मैंने तुझपे है वारा,

हारें का सहारा बाबा श्याम हमारा ॥


खाटू वाले शरण में अपनी,

भक्तों को बिठाये रखना,

चरणों की सेवा में बाबा,

हमको तुम लगाए रखना,

बिनती करे ये दास तुम्हारा,

हारें का सहारा बाबा श्याम हमारा ॥


जपता फिरूं मैं नाम तुम्हारा,

हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा,

तेरी सोणी सूरत पे दिल हूँ मैं हारा,

हारें का सहारा बाबा श्याम हमारा ॥

गोपाल गोकुल वल्लभे, प्रिय गोप गोसुत वल्लभं (Gopal Gokul Valbhe Priya Gop Gosut Valbham)

गोपाल गोकुल वल्लभे,
प्रिय गोप गोसुत वल्लभं ।

है अनुपम जिसकी शान, उसको कहते है हनुमान (Hai Anupam Jiski Shan Usko Kahte Hai Hanuman)

है अनुपम जिसकी शान, उसको कहते है हनुमान,

चरणों में रखना (Charno Mein Rakhna)

चरणों में रखना,
मैया जी मुझे चरणों में रखना,

1 से 7 अप्रैल 2025 व्रत/त्योहार

अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से अप्रैल साल का चौथा महीना होता है। अप्रैल का पहला हफ्ता विभिन्न त्योहारों और उत्सवों से भरा हुआ है। इस हफ्ते में कई महत्वपूर्ण त्योहार पड़ेंगे।

यह भी जाने