नवीनतम लेख

गणपति राखो मेरी लाज (Ganpati Rakho Meri Laaj)

गणपति राखो मेरी लाज,

गणपति राखो मेरी लाज,

पूरण करियो मेरे काज,

गणपति राखो मेरी लाज,

गणपति राखो मेरी लाज ।


सदा रहो खुशहाल,

गणपति लाल,

जो प्रथमें तुम्हे ध्याए,

रिद्धि सिद्धि के दाता,

भाग्यविधाता हो,

सब कुछ तुझसे पाएं,

विनती सुन लो, मेरी आज,

गणपति राखो मेरी लाज,

गणपति राखो मेरी लाज ।


गणपति राखो मेरी लाज,

गणपति राखो मेरी लाज,

पूरण करियो मेरे काज,

गणपति राखो मेरी लाज,

गणपति राखो मेरी लाज ।


जिसके सर पर हाथ हो,

तेरा नाथ,

उसे फिर कैसा डर है,

जपे जो तेरा नाम,

शुबह और शाम,

तो उसका नाम अमर है,

सब देवों के तुम सरताज़,

गणपति राखो मेरी लाज,

गणपति राखो मेरी लाज ।


गणपति राखो मेरी लाज,

गणपति राखो मेरी लाज,

पूरण करियो मेरे काज,

गणपति राखो मेरी लाज,

गणपति राखो मेरी लाज ।

इस दिन पड़ेगी साल की आखिरी शिवरात्रि

हिंदू धर्म में मासिक शिवरात्रि का विशेष महत्व है। यह पर्व भगवान शिव को समर्पित है और हर माह कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। श्रद्धालु इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करते हैं और व्रत रखते हैं।

गौरी नंदन थारो अभिनंदन, करे सारो परिवार (Gauri Nandan Tharo Abhinandan Kare Saro Parivar)

गौरी नंदन थारो अभिनंदन,
करे सारो परिवार,

है भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे (Hey Bholenath Ki Shadi)

है भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे,
है भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे ॥

उनके हाथों में लग जाए ताला (Unke Hato Me Lag Jaye Tala)

उनके हाथों में लग जाए ताला, अलीगढ़ वाला।
सवा मन वाला, जो मैय्या जी की ताली न बजाए।

यह भी जाने