नवीनतम लेख

गणेश जी के नाम से भक्तो का, कल्याण होता है (Ganesh Ji Ke Naam Se Bhakto Ka Kalyan Hota Hai)

गणेश जी के नाम से भक्तो का,

कल्याण हमेशा होता है,

पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,

पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,

उद्धार उसी का होता है,

गणेश जी के नाम से भक्तों का ॥


धन की देवी बनी तेरी दासी है,

तेरे दर्शन को अखियां ये प्यासी है,

चैन मिलता है तुझको रिझाने में,

कुछ नहीं है तेरे बिन ज़माने में,

तेरे ही साए के तले जिंदगी ये पल रही है,

बिना तेरे नाम के दुनिया में,

कोई काम कभी ना होता है,

पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,

पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,

उद्धार उसी का होता है,

गणेश जी के नाम से भक्तों का ॥


कष्ट दुनिया के तू ही मिटाता है,

भूखे को तू ही रोटी खिलाता है,

आए दर पे तेरे हम सवाली है,

दया द्रष्टि अपनी करो,

हमपे ऐ कृपालु प्रभु,

काम क्रोध लोभ मोह छोड़े जो,

गुणगान उसी का होता है,

पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,

पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,

उद्धार उसी का होता है,

गणेश जी के नाम से भक्तों का ॥


अपनी अखियों में तुझको बसा ले हम,

अपनी पलकों में तुझको बिठा ले हम,

रूप तेरा प्रभु जग से न्यारा है,

गौरी भोले की अखियों का तारा है,

बढती ही जानती है लगन,

देख तेरी मूर्ति हो,

तेरे ही प्रताप से दुनिया में,

हर काम सभी का होता है,

पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,

पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,

उद्धार उसी का होता है,

गणेश जी के नाम से भक्तों का ॥


मेरे लब पे तेरी ही कहानी हो,

तेरी भक्ति मेरी जिंदगानी हो,

मेरे मन में सदा तेरी मूरत हो,

मेरी आँखों में तेरी ही सूरत हो,

दिल में सदा जलती रहे,

ज्योति तेरे ज्ञान की हो,

नाम तेरा दिल से जो लेते है,

सम्मान उन्ही का होता है,

पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,

पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,

उद्धार उसी का होता है,

गणेश जी के नाम से भक्तों का ॥


गणेश जी के नाम से भक्तो का,

कल्याण हमेशा होता है,

पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,

पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,

उद्धार उसी का होता है,

गणेश जी के नाम से भक्तों का ॥

भगवान शिव की पूजा विधि

चाहे सावन का कोई विशेष सोमवार हो या शिवरात्रि या फिर कोई अन्‍य व्रत या त्योहार शिव की विधि पूर्वक की गई पूजा विशेष फलदायी होती है।

आना हो श्री गणेशा, मेरे भी घर में आना (Aana Ho Shri Ganesha Mere Bhi Ghar Mein Aana)

आना हो श्री गणेशा,
मेरे भी घर में आना,

नाम है तेरा तारण हारा(Naam Hai Tera Taran Hara)

नाम है तेरा तारण हारा,
कब तेरा दर्शन होगा,

जया एकादशी पर क्या न खाएं?

जया एकादशी का उपवास हर वर्ष माघ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को रखा जाता है। इस दिन भगवान श्री हरि और मां लक्ष्मी की पूजा आराधना करने की मान्यता है।

यह भी जाने