नवीनतम लेख

गजानन करदो बेड़ा पार(Gajanan Kardo Beda Paar)

गजानन करदो बेड़ा पार,

आज हम तुम्हे मनाते हैं,

तुम्हे मनाते हैं,

गजानन तुम्हे मनाते हैं ॥

सबसे पहले तुम्हें मनावें,

सभा बीच में तुम्हें बुलावें,

सभा बीच में तुम्हें बुलावें है ।

॥ गजानंद कर दो बेड़ा पार...॥


आओ पार्वती के लाला,

मूषक वाहन सूंड सुन्दाला,

मूषक वाहन सूंड सुन्दाला ।

॥ गजानंद कर दो बेड़ा पार...॥


भक्त जनों ने टेर लगाई,

सबने मिलकर महिमा गाई,

सबने मिलकर महिमा गाई ।

॥ गजानंद कर दो बेड़ा पार...॥


उमापति शंकर के प्यारे,

तू भक्तों के काज सवारे,

तू भक्तों के काज सवारे ।

॥ गजानंद कर दो बेड़ा पार...॥


लड्डू पेडा भोग लगावें,

पान सुपारी पुष्प चढावें,

पान सुपारी पुष्प चढावें ।

॥ गजानंद कर दो बेड़ा पार...॥


गजानन कर दो बेड़ा पार,

आज हम तुम्हे मनाते हैं,

तुम्हे मनाते हैं,

गजानन तुम्हे मनाते हैं ॥

श्री महाकाल ऐसा वरदान दो (Shri Mahakal Aisa Vardan Do)

श्री महाकाल ऐसा वरदान दो,
गुणगान तुम्हारा सुनाता रहूं,

प्रार्थना है यही मेरी हनुमान जी (Prarthana Hai Yahi Meri Hanuman Ji)

प्रार्थना है यही मेरी हनुमान जी,
मेरे सर पर भी अब हाथ धर दीजिए,

मनाओ जी गणेश भक्तो(Manao Ji Ganesh Bhakto)

गौरा माता दी अख दा तारा,
शिव शंकर दा राजदुलारा,

मंगलवार की पूजा विधि

हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन विशेष रूप से हनुमान जी से जुड़ा हुआ है। यह दिन उनके भक्तों द्वारा पूजा-अर्चना करने के लिए निर्धारित किया गया है।

यह भी जाने