नवीनतम लेख

एक नजर कृपा की कर दो, लाडली श्री राधे(Ek Nazar Kripa Ki Kar Do Ladli Shri Radhe)

एक नजर कृपा की कर दो,

लाडली श्री राधे ।

एक नजर कृपा की कर दो,

लाडली श्री राधे ।


श्री राधे, श्री राधे

श्री राधे, श्री राधे

श्री राधे, श्री राधे


दासी की झोली भरदो,

लाडली श्री राधे ।

एक नजर कृपा की कर दो,

लाडली श्री राधे ।


माना की मैं पतित बहुत हूँ,

माना की मैं पतित बहुत हूँ,

तेरो पतित पावन है नाम,

लाडली श्री राधे ।

एक नजर कृपा की कर दो,

लाडली श्री राधे ।


जो तुम मेरे अवगुण देखो,

जो तुम मेरे अवगुण देखो,

मत रखना कोई हिसाब,

लाडली श्री राधे ।

एक नजर कृपा की कर दो,

लाडली श्री राधे ।


चंद्रा सखी भज बल कृष्णा छवि,

चंद्रा सखी भज बल कृष्णा छवि,

तेरे चरणों में जाऊ बलिहार,

लाडली श्री राधे ।

एक नजर कृपा की कर दो,

लाडली श्री राधे ।


श्री राधे, श्री राधे

श्री राधे, श्री राधे

श्री राधे, श्री राधे


एक नजर कृपा की कर दो,

लाडली श्री राधे ।

एक नजर कृपा की कर दो,

लाडली श्री राधे ।

राम तुम बड़े दयालु हो (Ram Tum Bade Dayalu Ho)

राम तुम बड़े दयालु हो,
नाथ तुम बड़े दयालु हो,

मेरो बांके बिहारी अनमोल रसिया (Mero Banke Bihari Anmol Rasiya)

मेरो बांके बिहारी अनमोल रसिया,
मेरो कुंज बिहारी अनमोल रसिया,

माघ गुप्त नवरात्रि कवच पाठ

हिंदू धर्म में नवरात्रि का त्योहार देवी माँ के विभिन्न रूपों की पूजा करने हेतु मनाया जाता है। यहां, नवरात्रि शब्द में 'नव' का अर्थ नौ और 'रात्रि' का अर्थ है रातें। इन नौ रातों में देवी मां के विभिन्न स्वरूपों की पूजा की जाती है। हालांकि, 4 नवरात्रियों में से एक माघी नवरात्रि गृहस्थ लोगों के लिए नहीं होती है।

शिव शंकर डमरू धारी, है जग के आधार (Shiv Shankar Damru Dhari Hai Jag Ke Aadhar)

शिव शंकर डमरू धारी,
है जग के आधार,