नवीनतम लेख

ढँक लै यशोदा नजर लग जाएगी (Dhank Lai Yashoda Najar Lag Jayegi)

ढँक लै यशोदा नजर लग जाएगी

कान्हा को तेरे नजर लग जाएगी ।


तेरे लला के घूँघर वाले बाल हैं,

मोर मुकुट को नजर लग जाएगी ।


ढँक लै यशोदा नजर लग जाएगी

कान्हा को तेरे नजर लग जाएगी ।


तेरे लला के बड़े बड़े नैन हैं,

काजर की रेख, नजर लग जाएगी ।


ढँक लै यशोदा नजर लग जाएगी

कान्हा को तेरे नजर लग जाएगी ।


तेरे लला के छोटे छोटे हाथ हैं,

बाँस की बन्सी, नजर लग जाएगी ।


ढँक लै यशोदा नजर लग जाएगी

कान्हा को तेरे नजर लग जाएगी ।


तेरे लला के छोटे छोटे पाँव हैं,

रुनझुन पैंजनिया, नजर लग जाएगी ।


ढँक लै यशोदा नजर लग जाएगी

कान्हा को तेरे नजर लग जाएगी ।


ढँक लै यशोदा नजर लग जाएगी

कान्हा को तेरे नजर लग जाएगी ।

शनि प्रदोष व्रत मुहूर्त और तारीख

सनातन हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत का विशेष महत्व है। बता दें कि प्रदोष व्रत महीने में दो बार आता है। पर प्रदोष व्रत शनिवार के दिन पड़ने पर उसे शनि त्रयोदशी के नाम से जाना जाता है।

राधाकृष्ण प्राण मोर युगल-किशोर( RadhaKrishn Prana Mora Yugal Kishor)

राधाकृष्ण प्राण मोर युगल-किशोर ।
जीवने मरणे गति आर नाहि मोर ॥

शिव स्तुति: आशुतोष शशाँक शेखर

आशुतोष शशाँक शेखर, चन्द्र मौली चिदंबरा,
कोटि कोटि प्रणाम शम्भू, कोटि नमन दिगम्बरा ॥

सकट चौथ व्रत कथा

सकट चौथ पर भगवान गणेश की पूजा के साथ-साथ व्रत कथा का पाठ करना भी अनिवार्य माना जाता है। ऐसा करने से व्रतधारी को अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है और उसके जीवन से सभी संकट दूर हो जाते हैं।

यह भी जाने