नवीनतम लेख

धन धन भोलेनाथ बॉंट दिये, तीन लोक (Dhan Dhan Bholenath Bant Diye Teen Lok)

प्रथम वेद ब्रह्मा को दे दिया,

बना वेद का अधीकारी ।

विष्णु को दिये चक्र सुदर्शन,

लक्ष्मी सी सुंदर नारी ।

इन्द्र को दे दिये काम धेनु,

और ऐरावत सा बलकारी ।

कुबेर को सारी वसुधा का,

कर दिया तुमने भंडारी ।

अपने पास पात्र नहीं रक्खा,

रक्खा तो खप्पर कर में ॥

॥ धन धन भोलेनाथ बॉंट दिये..॥


अमृत तो देवताओं को दे दिये,

आप हलाहल पान करे ।

ब्रह्म ज्ञान दे दिया उसी को,

जिसने आपका ध्यान धरे ।

भागीरथ को गंगा दे दई,

सब जग ने अस्नान करे ।

ब़डे ब़डे पापियों को तारे,

पल भर में कल्याण करे ।

अपने तन पर वस्त्र न रक्खा,

मगन रहे बाघंबर में ॥

॥ धन धन भोलेनाथ बॉंट दिये..॥


.लंका ग़ढ रावन को दे दिये,

बीस भूजा दस सीश दिये ।

रामचंद्रजी को धनुष बान,

और हनुमान को गदा दिये ।

मन मोहन को मुरली दे दई,

मोर मुकुट बक्शीश किये ।

मुक्ती हेतु काशी में वास,

भक्तों को बिस्वाबीश किये ।

आप नशे में रहे चूर भोला,

भांग पिये नित खप्पर में ॥

॥ धन धन भोलेनाथ बॉंट दिये..॥


नारद जी को वीणा दे दई,

गंधर्वों को राग दिये ।

ब्राह्मण को दिया कर्म काण्ड,

और सन्यासी को त्याग दिये ।

जिसने आपका ध्यान लगाया,

उसको तो अनुराग दिये ।

देवी सींग कहे बनारसी को,

सबसे उत्तम भाग दिये ।

जिसने ध्याया उसी ने पाया,

महादेव तुम्हरे वर में ॥

॥ धन धन भोलेनाथ बॉंट दिये..॥


धन धन भोलेनाथ बॉंट दिये,

तीन लोक इक पल भर में ।

ऐसे दीनदयाल मेरे दाता,

भरे खजाना पल भर में ॥


हे गोवर्धन गिरधारी, तुझे पूजे दुनिया सारी (Hey Govardhan Girdhari Tujhe Puje Duniya Saari)

हे गोवर्धन गिरधारी,
तुझे पूजे दुनिया सारी,

वट सावित्री पूर्णिमा पूजन विधि (Vat Savitri Purnima Pooja Vidhi)

ज्येष्ठमास की पूर्णिमा को किया जाने वाला व्रत

भूतनाथ अष्टकम्

शिव शिव शक्तिनाथं संहारं शं स्वरूपम्
नव नव नित्यनृत्यं ताण्डवं तं तन्नादम्

घुमतड़ा घर आवो, ओ म्हारा प्यारा गजानन (Ghumta Ghar Aao Mhara Pyara Gajanan)

घुमतड़ा घर आवो,
ओ म्हारा प्यारा गजानन,

यह भी जाने