नवीनतम लेख

दर्शन कर लो रे भक्तो, मेहंदीपुर धाम का (Darshan Kar Lo Re Bhakto Mehandipur Dham Ka)

दर्शन कर लो रे भक्तो,

मेहंदीपुर धाम का,

डंका बाजे है यहाँ पे,

बाबा के नाम का,

दर्शन कर लो रे भक्तों,

मेहंदीपुर धाम का ॥


ये सच्चा दरबार यहाँ पे,

रहते बजरंग बाला,

अंजनी माँ के लाला,

प्रेतराज भैरो संग जी के,

भूतो का ये दीवाना,

जादू करे निराला,

चर्चा है भारी है जग में,

इनके तो काम का,

डंका बाजे है यहाँ पे,

बाबा के नाम का,

दर्शन कर लो रे भक्तों,

मेहंदीपुर धाम का ॥


इस मंदिर में आकर देखो,

मूरत राम सिया की,

मूरत राम सिया की,

बड़े ही मनभावन है भक्तो,

यहाँ पे इनकी झांकी,

सबके मन को भाति,

प्यारा नज़ारा यहाँ तो,

आठों ही याम का,

डंका बाजे है यहाँ पे,

बाबा के नाम का,

दर्शन कर लो रे भक्तों,

मेहंदीपुर धाम का ॥


ये है पंचमुखी हनुमाना,

शक्ति इनकी भारी,

ये शिव के अवतारी,

करके इनको नमन यहाँ पे,

लौटते है नर नारी,

इनकी महिमा न्यारी,

सारा ही खेल ये तो,

प्रभु श्री राम का,

डंका बाजे है यहाँ पे,

बाबा के नाम का,

दर्शन कर लो रे भक्तों,

मेहंदीपुर धाम का ॥


दर्शन कर लो रे भक्तो,

मेहंदीपुर धाम का,

डंका बाजे है यहाँ पे,

बाबा के नाम का,

दर्शन कर लो रे भक्तों,

मेहंदीपुर धाम का ॥

चंद्रदर्शन कब करें

हिंदू धर्म में चंद्र दर्शन को अत्यंत पवित्र और लाभकारी माना गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार चंद्रमा मन के संचालन का कारक होता है। चंद्र दर्शन के दिन चंद्र देव की पूजा करने से मन को शांति, जीवन में समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। ज्योतिष के अनुसार कमजोर चंद्रमा वाले जातकों को विशेष रूप से इस दिन व्रत और पूजा करनी चाहिए।

मेरा छोड़ दे दुपट्टा नन्दलाल - भजन (Mera Chhod De Dupatta Nandlal)

मेरा छोड़ दे दुपट्टा नन्दलाल,
सवेरे दही लेके आउंगी,

राम भजन - सीताराम सीताराम जपा कर (Sita Ram Japa Kar)

सीताराम सीताराम जपाकर
राम राम राम राम रटा कर

कान छेदने के मुहूर्त

हिंदू धर्म में मानव जीवन में कुल 16 संस्कारों का बहुत अधिक महत्व है इन संस्कारों में नौवां संस्कार कर्णवेध या कान छेदने का संस्कार।

यह भी जाने