नवीनतम लेख

दर बालाजी के अर्जी लगाले (Dar Balaji Ke Arji Laga Le)

दर बालाजी के अर्जी लगाले,

आज श्रद्धा से तू बाबा को मनाले,

की दुःख तेरा भाग जाएगा,

की दुःख तेरा भाग जाएगा,

सच्चा है दरबार मेरे बालाजी का,

मिलता है प्यार यहाँ बालाजी का ॥


संकट तेरे साथ है जो,

मार बड़ी खाएगा,

बालाजी के सोटे वो,

बच नहीं पाएगा,

अपने सारे इन तू कष्टों को मिटा ले,

आज श्रद्धा से तू बाबा को मनाले,

ये दुःख तेरा भाग जाएगा,

ये दुःख तेरा भाग जाएगा,

सच्चा है दरबार मेरे बालाजी का,

मिलता है प्यार यहाँ बालाजी का ॥


प्रेतराज भैरव बाबा,

करते नहीं देर है,

पल में ही सुन लेते,

भक्तो की टेर है,

जादू होते यहाँ बड़े ही निराले,

आज श्रद्धा से तू बाबा को मनाले,

ये दुःख तेरा भाग जाएगा,

ये दुःख तेरा भाग जाएगा,

सच्चा है दरबार मेरे बालाजी का,

मिलता है प्यार यहाँ बालाजी का ॥


आरती का छींटा ले ले,

बड़ा गुणवान है,

सारे ही रोगों का ये,

छींटा तो निदान है,

छींटा ले ले तू फंद कटा ले,

आज श्रद्धा से तू बाबा को मनाले,

ये दुःख तेरा भाग जाएगा,

ये दुःख तेरा भाग जाएगा,

सच्चा है दरबार मेरे बालाजी का,

मिलता है प्यार यहाँ बालाजी का ॥


बालाजी के चरणों से,

आशा तू भी जोड़ ले,

बालाजी की भक्ति का,

चोला तू भी ओढ़ ले,

‘पप्पू’ बालाजी को ह्रदय में बसा ले,

आज श्रद्धा से तू बाबा को मनाले,

ये दुःख तेरा भाग जाएगा,

ये दुःख तेरा भाग जाएगा,

सच्चा है दरबार मेरे बालाजी का,

मिलता है प्यार यहाँ बालाजी का ॥


दर बालाजी के अर्जी लगाले,

आज श्रद्धा से तू बाबा को मनाले,

की दुःख तेरा भाग जाएगा,

की दुःख तेरा भाग जाएगा,

सच्चा है दरबार मेरे बालाजी का,

मिलता है प्यार यहाँ बालाजी का ॥

मेरा भोला हे भंडारी, जटाधारी अमली (Mera Bhola Hai Bhandari Jatadhari Amali)

मेरा शिव भोला भंडारी,
जटाधारी अमली,

मेरी माँ अंबे दुर्गे भवानी(Meri Maa Ambe Durga Bhawani)

मेरी माँ अंबे दुर्गे भवानी,
किस जगह तेरा जलवा नहीं है,

श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम - भजन (Shyam Teri Bansi Pukare Radha Naam)

श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम
लोग करें मीरा को यूँ ही बदनाम

यह भी जाने