नवीनतम लेख

दादी झुंझुनू बुलाए,

मेरा मन हर्षाये,

माँ सब पर प्यार लुटाए,

संदेशा आया है,

संदेशा आया है,

संदेशा आया है,

दादी ने बुलाया है ॥


झुंझुनू वाली तेरी शान निराली है,

अपने भक्तों की करती रखवाली है,

चलो चले मिल सब प्यार से,

दादी जी के द्वार पे,

चलो धोक लगाएं,

चलो दर्शन पाए,

माँ सब पर प्यार लुटाए,

संदेशा आया है,

संदेशा आया है,

संदेशा आया है,

दादी ने बुलाया है ॥


सिर पर चुनर तारों वाली सोहे हैं,

दमदम मुखड़ा सबके मन को मोहे हैं,

गल मोतियन के हार हैं,

पग पायल की झंकार है,

माथे बिंदिया लगाए,

हाथ चुड़ा सजाए,

माँ सब पर प्यार लुटाए,

संदेशा आया है,

संदेशा आया है,

संदेशा आया है,

दादी ने बुलाया है ॥


दादी झुंझुनू बुलाए,

मेरा मन हर्षाये,

माँ सब पर प्यार लुटाए,

संदेशा आया है,

संदेशा आया है,

संदेशा आया है,

दादी ने बुलाया है ॥


श्री विश्वकर्मा चालीसा (Shri Vishwakarma Chalisa)

श्री विश्वकर्म प्रभु वन्दऊं, चरणकमल धरिध्यान।
श्री, शुभ, बल अरु शिल्पगुण, दीजै दया निधान॥

लौट के आजा नंद के दुलारे(Laut Ke Aaja Nand Ke Dulare)

लौट के आजा नंद के दुलारे,
उम्मीद लगाए,

हमारे भोले बाबा को, मना लो जिसका दिल चाहे (Hamare Bhole Baba Ko Mana Lo Jiska Dil Chahe)

हमारे भोले बाबा को,
मना लो जिसका दिल चाहे,

श्री शीतला माता जी की आरती(Shri Shitala Mata Ji Ki Aarti )

जय शीतला माता, मैया जय शीतला माता।
आदि ज्योति महारानी, सब फल की दाता॥

यह भी जाने