नवीनतम लेख

चुटकी बजाये हनुमान, प्रभु का करे ध्यान (Chutki Bajaye Hanuman, Prabhu Ka Kare Dhyan)

चुटकी बजाये हनुमान,

प्रभु का करे ध्यान,

जम्हाई ले ना पाए भगवान,

हनुमान तेरी जय हो,

बलवान तेरी जय हो,

पाया तूने प्रभु जी से ये सम्मान ॥


भक्ति निराली शक्ति निराली,

संकटो से मुक्ति दिलाने वाली,

कहते भगवान है,

वीर हनुमान है,

सीता माँ कहे तू प्यारा बजरंगबली,

सीता माँ कहे तू प्यारा बजरंगबली,

तूने सीना चिर के सबको दिखाया,

सीता और राम जी का दर्शन कराया,

तेरी महिमा है सबसे महान ॥


चूटकी बजाये हनुमान,

प्रभु का करे ध्यान,

जम्हाई ले ना पाए भगवान,

हनुमान तेरी जय हो,

बलवान तेरी जय हो,

पाया तूने प्रभु जी से ये सम्मान ॥


तू सोटे वाला अंजनी का लाला,

हाथो में पर्वत उठाने वाला,

सिंदूर माता ने थोड़ा लगाया,

तूने तो सिंदूरी कर ली काया,

तूने मन जीता माँ सीता सती का,

तूने मन जीता माँ सीता सती का,

तूने प्यार पाया सीता पति का,

गाये वैरागी तेरे गुणगान ॥


चूटकी बजाये हनुमान,

प्रभु का करे ध्यान,

जम्हाई ले ना पाए भगवान,

हनुमान तेरी जय हो,

बलवान तेरी जय हो,

पाया तूने प्रभु जी से ये सम्मान ॥


चूटकी बजाये हनुमान,

प्रभु का करे ध्यान,

जम्हाई ले ना पाए भगवान,

हनुमान तेरी जय हो,

बलवान तेरी जय हो,

पाया तूने प्रभु जी से ये सम्मान ॥


ललिता जयंती पर होती है राधा रानी की सबसे प्रिय सखी की पूजा, जानिए क्या है पौराणिक महत्व

हिंदू धर्म में भगवान श्री कृष्ण और राधा को प्रेम का प्रतीक माना गया है।

Kewat Ne Kaha Raghurai Se Lyrics (केवट ने कहा रघुराई से)

केवट ने कहा रघुराई से,
उतराई ना लूंगा हे भगवन,

जब निर्वस्त्र होकर नहा रहीं गोपियों को नटखट कन्हैया ने पढ़ाया मर्यादा का पाठ

भगवान विष्णु ने रामावतार लेकर जगत को मर्यादा सिखाई और वे मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाए। वहीं कृष्णावतार में भगवान ने ज्यादातर मौकों पर मर्यादा के विरुद्ध जाकर अपने अधिकारों की रक्षा और सच को सच कहने साहस हम सभी को दिखाया।

बजरंग बाला बड़ा हो मतवाला (Bajrang Bala Bada Ho Matwala)

बजरंग बाला बड़ा हो मतवाला,
म्हे फेरा थारी माला,

यह भी जाने