नवीनतम लेख

छोटे छोटे घुँगरू छोटे छोटे पाँव,

छम छम नाचे देखो वीर हनुमान ॥


राम जी की भक्ति राम जी का ध्यान,

सबसे बुलाये देखो राम राम राम।

छोटे छोटे घुँगरू छोटे छोटे पाँव,

छम छम नाचे देखो वीर हनुमान ॥


राम जी का सेवक राम जी का दास,

ध्यान लगाए देखो सुबह और शाम।

छोटे छोटे घुगरू छोटे छोटे पाँव,

छम छम नाचे देखो वीर हनुमान ॥


राम जी की माला फेरे दिन रात,

इसकी जुबाँ पे बस राम राम राम।

छोटे छोटे घुगरू छोटे छोटे पाँव,

छम छम नाचे देखो वीर हनुमान ॥


छोटे छोटे घुगरू छोटे छोटे पाँव,

छम छम नाचे देखो वीर हनुमान ॥

हे नाथ दया करके, मेरी बिगड़ी बना देना (Hey Nath Daya Karke Meri Bigdi Bana Dena)

हे नाथ दया करके,
मेरी बिगड़ी बना देना,

बांटो बांटो मिठाई मनाओ ख़ुशी (Banto Banto Mithai Manao Khushi)

बांटो बांटो मिठाई मनाओ खुशी,
मुँह मीठा करवाओ अवध वासियो ।

दर्श करा दे मेरे सांवरे, म्हारे नैना हुए बावरे(Darsh Kara De Mere Sanware Mhare Naina Huye Baware)

दर्श करा दे मेरे सांवरे,
म्हारे नैना हुए बावरे,

महर्षि वाल्मीकि जयंती 2024: की कथा, तिथि

वाल्मीकि जयंती अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है। इसे शरद पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है।

यह भी जाने