नवीनतम लेख

छोटे छोटे घुँगरू छोटे छोटे पाँव (Chhote Chhote Ghungru Chhote Chhote Paanv)

छोटे छोटे घुँगरू छोटे छोटे पाँव,

छम छम नाचे देखो वीर हनुमान ॥


राम जी की भक्ति राम जी का ध्यान,

सबसे बुलाये देखो राम राम राम।

छोटे छोटे घुँगरू छोटे छोटे पाँव,

छम छम नाचे देखो वीर हनुमान ॥


राम जी का सेवक राम जी का दास,

ध्यान लगाए देखो सुबह और शाम।

छोटे छोटे घुगरू छोटे छोटे पाँव,

छम छम नाचे देखो वीर हनुमान ॥


राम जी की माला फेरे दिन रात,

इसकी जुबाँ पे बस राम राम राम।

छोटे छोटे घुगरू छोटे छोटे पाँव,

छम छम नाचे देखो वीर हनुमान ॥


छोटे छोटे घुगरू छोटे छोटे पाँव,

छम छम नाचे देखो वीर हनुमान ॥

विवाह पंचमी पर क्या दान करें?

विवाह पंचमी का पर्व बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन माता सीता और प्रभु श्री राम का विवाह हुआ था। विवाह पंचमी का पर्व सभी तिथियों में शुभ माना गया है। इस तिथि आदर्श दांपत्य जीवन का उदाहरण हैं। ऐसी मान्यता है कि अगर किसी व्यक्ति के विवाह में कोई परेशानी आ रही है, तो इस दिन विधिवत रूप से राम जी और जानकी माता की पूजा की जाती है।

मार्गशीर्ष माह के यम-नियम

मार्गशीर्ष माह में यम नियम का अनुसरण करके व्यक्ति अपने वर्तमान जीवन को सुधार सकता है। साथ ही अपने आगामी जन्मों के लिए भी अच्छा भाग्य अर्जित कर सकता है। ये माह कई मायनों में विशेष होता है।

धन्य वह घर ही है मंदिर, जहाँ होती है रामायण (Dhanya Wah Ghar Hi Hai Mandir Jahan Hoti Hai Ramayan)

धन्य वह घर ही है मंदिर,
जहाँ होती है रामायण,

शिव अद्भुत रूप बनाए (Shiv Adbhut Roop Banaye)

शिव अद्भुत रूप बनाए,
जब ब्याह रचाने आए ॥

यह भी जाने