नवीनतम लेख

बोल बम बम प्यारे बोल बम बम (Bol Bam Bam Pyare Bol Bam Bam)

बम बम बम बम बम बम बम बम,

जिंदगी में कुछ भी रहेगा नही गम,

बोल बम बम प्यारे बोल बम बम ॥


बड़े ही दयालु भोले कष्ट हर लेते है,

धन और माल से खजाना भर देते है,

चाहे बोलो हर हर चाहे बम बम,

बोल बम बम प्यारे बोल बम बम ॥


मेरे महांकाल की तो दुनिया दीवानी है,

भगतो को वर देते बड़े वरदानी है,

बाबा महाकाल सारे हर लेंगे गम,

बोल बम बम प्यारे बोल बम बम ॥



दास गणेश तेरे चरणों का दीवाना है,

भोले तेरे नाम का सहारा मुझे पाना है,

हर पल हर छण जपूँ बम बम,

बोल बम बम प्यारे बोल बम बम ॥

फागुन की रुत फिर से आई, खाटू नगरी चालो (Fagun Ki Rut Phir Se Aayi Khatu Nagri Chalo)

फागुन की रुत फिर से आई,
खाटू नगरी चालो,

प्रभुजी मोरे अवगुण चित ना धरो (Prabhuji More Avgun Chit Naa Dharo)

प्रभुजी मोरे/मेरे अवगुण चित ना धरो,
समदर्शी प्रभु नाम तिहारो,

झंडा हनुमान का, सालासर धाम का: भजन (Jhanda Hanuman Ka Salasar Dham Ka)

संकट काटे पलभर में ये,
भक्तों सारे जहान का,

बुधवार को किन मंत्रों का जाप करें?

भगवान गणेश को विघ्नहर्ता कहा जाता है। किसी भी शुभ काम को शुरू करने से पहले गणेश भगवान को याद किया जाता है, ताकि उस काम में कोई बाधा न आए।

यह भी जाने