नवीनतम लेख

बिगड़ी मेरी बना जा, ओ शेरोवाली माँ (Bigdi Meri Bana Ja O Sheronwali Maa)

बिगड़ी मेरी बना जा,

ओ शेरोवाली माँ,

शेरोवाली माँ जोतावाली माँ,

पहाडोंवाली माँ झंडेयावाली माँ,

एक बार तू आजा ओ मेहरोवाली माँ,

बिगडी मेरी बना जा,

ओ शेरोवाली माँ ॥


बागों से कलियाँ चुन चुन,

तेरा सुन्दर भवन सजाऊँ,

तारों जड़ी चुनरिया,

जयपुर से मैं तो लाऊँ,

अपनी झलक दिखा जा,

ओ शेरोवाली माँ,

बिगडी मेरी बना जा,

ओ शेरोवाली माँ ॥


पान सुपारी ध्वजा नारियल,

तेरी भेंट चढ़ाऊँ,

हलवा छोले पूरी,

तेरा भोग मैं बनाऊं,

आकर भोग लगा जा,

ओ शेरोवाली माँ,

बिगडी मेरी बना जा,

ओ शेरोवाली माँ ॥


‘चोखानी’ को तुम्हारी,

ममता की प्यास बाकी,

‘टोनी’ को अम्बे रानी,

इतनी सी आस बाकी,

आकर गले लगा जा,

ओ शेरोवाली माँ,

बिगडी मेरी बना जा,

ओ शेरोवाली माँ ॥


बिगड़ी मेरी बना जा,

ओ शेरोवाली माँ,

शेरोवाली माँ जोतावाली माँ,

पहाडोंवाली माँ झंडेयावाली माँ,

एक बार तू आजा ओ मेहरोवाली माँ,

बिगडी मेरी बना जा,

ओ शेरोवाली माँ ॥


महाशिवरात्रि पर चंद्र देव बदलेंगे चाल

सनातन धर्म में महाशिवरात्रि बेहद खास मानी गई है। यह दिन देवो के देव महादेव और माता पार्वती को समर्पित है। पौराणिक मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव का माता पार्वती के साथ विवाह हुआ था।

पकड़ लो हाथ बनवारी (Pakad Lo Hath Banwari)

पकड़ लो हाथ बनवारी,
नहीं तो डूब जाएंगे,

राहु ग्रह की पूजा कैसे करें?

राहु ज्योतिष शास्त्र में एक महत्वपूर्ण ग्रह है जिसे छाया ग्रह भी कहा जाता है। यह ग्रह सूर्य और चंद्र ग्रहण के समय बनने वाली छाया से उत्पन्न माना जाता है।

सब कुछ मिला रे भोले, रहमत से तेरी(Sab Kuch Mila Re Bhole Rahmat Se Teri)

सब कुछ मिला रे भोले,
रहमत से तेरी

यह भी जाने