नवीनतम लेख

भोलेनाथ की शादी है हम सारे जाऐंगे (Bholenath Ki Shadi Hai Hum Sare Jayege)

भोलेनाथ की शादी है हम सारे जाऐंगे,

भोलेनाथ की शादी में नाचेंगे गाएंगे,

आज भोलेनाथ की शादी है ,

मेरे नाथ की शादी है ॥


नाचे गाऐ खुशी मनाऐ, जिन को आया न्योता,

मामा के संग चला भांजा, गा गा के संग पोता,

त्यारी कर ली है,

सज धज कर जाऐंगे,

भोलेनाथ की शादी है हम सारे जाऐंगे ॥


नारद शारद भुत प्रेत भी, बन आऐ बाराती,

शुक्र शनिशर राहु केतु, नाच रहे संग साथी,

दर पारवती जा के,

ड दंग मचाएंगे,

भोलेनाथ की शादी है हम सारे जाऐंगे ॥


दुल्हा है या कोई जोगी, सब को हुई हैरानी,

जोगी रूप में शिव शंभु को, नमन करे कल्याणी,

शिव शक्ति मिलन होगा,

खुशी देव मनाएंगे,

भोलेनाथ की शादी है हम सारे जाऐंगे ॥

राम को मांग ले मेरे प्यारे (Ram Ko Maang Le Mere Pyare)

राम को मांग ले मेरे प्यारे
उम्र भर को सहारा मिलेगा

त्रिपुर भैरवी जयंती पर कौन सा पाठ करें?

हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल त्रिपुर भैरवी जयंती 15 दिसंबर को मनाई जाएगी। यह दिन मां काली को समर्पित है, जो शक्ति और सामर्थ्य की प्रतीक हैं। मां काली की पूजा शास्त्रों में बहुत ही फलदायी मानी गई है।

राम जपते रहो, काम करते रहो (Ram Japate Raho, Kam Karte Raho)

राम जपते रहो, काम करते रहो ।
वक्त जीवन का, यूँही निकल जायेगा ।

कालाष्टमी व्रत के उपाय

माघ माह की शुरुआत मकर संक्रांति के दिन से होती है। इस महीने पड़ने वाली कालाष्टमी पर्व का हिंदू धर्म में बहुत अधिक महत्व है। इस दिन भगवान शिव के उग्र रूप, काल भैरव की पूजा होती है।

यह भी जाने