नवीनतम लेख

भोले डमरू वाले तेरा, सच्चा दरबार है (Bhole Damru Wale Tera Saccha Darbar Hai)

भोले डमरू वाले तेरा,

सच्चा दरबार है,

तेरी जय जयकार भोले,

तेरी जय जयकार है ॥


भक्तों के खातिर,

कलयुग में आए,

महिमा इनकी,

सब देव गाए,

अपने भगत के लिए,

करते चमत्कार है,

तेरी जय जयकार भोले,

तेरी जय जयकार है ॥


आवाज जिसने,

दिल से लगाई,

बिगड़ी हुई को,

पल में बनाई,

दीन और दुखी के लिए,

हरदम तैयार है,

तेरी जय जयकार भोले,

तेरी जय जयकार है ॥


दरबार तेरा,

सबसे निराला,

कलयुग में तेरा,

है बोल बाला,

‘बनवारी’ चरणो में,

करता नमस्कार है,

तेरी जय जयकार भोले,

तेरी जय जयकार है ॥


भोले डमरू वाले तेरा,

सच्चा दरबार है,

तेरी जय जयकार भोले,

तेरी जय जयकार है ॥


गुड़ी पड़वा (Gudi Padwa)

गुड़ी पड़वा हिंदू धर्म में एक विशेष स्थान रखता है। ऐसा माना जाता है कि गुड़ी को घर पर फहराने से घर से नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती हैं और जीवन में सौभाग्य और समृद्धि आती है।

स्कंद षष्ठी व्रत कैसे करें

हर माह की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को स्कंद षष्ठी व्रत किया जाता है। माघ माह की स्कंद षष्ठी 3 फरवरी 2025 को पड़ेगी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान कार्तिकेय का जन्म हुआ था।

राम राम जपो, चले आएंगे हनुमान जी (Ram Ram Bhajo Chale Aayenge Hanuman Ji)

दो अक्षर वाला नाम,
आये बड़ा काम जी,

परमेश्वर स्तुति स्तोत्रम् (Parameshvar Stuti Stotram)

त्वमेकः शुद्धोऽसि त्वयि निगमबाह्या मलमयं

यह भी जाने