नवीनतम लेख

भोले डमरू वाले तेरा, सच्चा दरबार है (Bhole Damru Wale Tera Saccha Darbar Hai)

भोले डमरू वाले तेरा,

सच्चा दरबार है,

तेरी जय जयकार भोले,

तेरी जय जयकार है ॥


भक्तों के खातिर,

कलयुग में आए,

महिमा इनकी,

सब देव गाए,

अपने भगत के लिए,

करते चमत्कार है,

तेरी जय जयकार भोले,

तेरी जय जयकार है ॥


आवाज जिसने,

दिल से लगाई,

बिगड़ी हुई को,

पल में बनाई,

दीन और दुखी के लिए,

हरदम तैयार है,

तेरी जय जयकार भोले,

तेरी जय जयकार है ॥


दरबार तेरा,

सबसे निराला,

कलयुग में तेरा,

है बोल बाला,

‘बनवारी’ चरणो में,

करता नमस्कार है,

तेरी जय जयकार भोले,

तेरी जय जयकार है ॥


भोले डमरू वाले तेरा,

सच्चा दरबार है,

तेरी जय जयकार भोले,

तेरी जय जयकार है ॥


कार्तिक पूर्णिमा पूजा विधि

दू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का विशेष धार्मिक महत्व है। यह दिन भगवान विष्णु, देवी लक्ष्मी और चंद्र देव की पूजा के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है।

काली कमली वाला मेरा यार है - भजन (Kali Kamali Wala Mera Yar Hai)

काली कमली वाला मेरा यार है,
मेरे मन का मोहन तु दिलदार है,

जय गणेश जय मेरें देवा (Jai Ganesh Jai Mere Deva)

वक्रतुण्ड महाकाय,
सूर्यकोटि समप्रभ,

गुप्त नवरात्रि कथा

2025 में उदयातिथि के अनुसार, 30 जनवरी 2025 को माघ गुप्त नवरात्रि की शुरुआत होगी और 7 फरवरी 2025 को गुप्त नवरात्रि का समापन होगा। ऐसे में माघ गुप्त नवरात्र की शुरुआत 30 जनवरी से होगी।

यह भी जाने