नवीनतम लेख

भोले भाले डमरू वाले - भजन (Bhole Bhale Damaru Wale)

भोले भाले डमरू वाले,

नंदी के असवार,

शरण तेरी आ गया,

तेरी शरण में आ गया,

तेरी शरण में आ गया,

भोले भाले डमरू वालें,

नंदी के असवार,

शरण तेरी आ गया ॥


जटाजूट में गंग तेरे,

गल सोहे मुंडन माला,

डम डम डमरू बाज रहा,

हाथ त्रिशूल लिए भाला,

कैलाशी काशी के वासी,

जग के पालन हार,

शरण तेरी आ गया,

भोले भाले डमरू वालें,

नंदी के असवार,

शरण तेरी आ गया ॥


आक धतूरा भोग लगे,पीते भर भर भंग प्याला,

भस्मी रमाए बैठे है,

लिपटा है गल में काला,

कर में बिच्छू चंद्र भाल पर,

करता है उजियार,

शरण तेरी आ गया,

भोले भाले डमरू वालें,

नंदी के असवार,

शरण तेरी आ गया ॥


बाघम्बर को धार लिया,

योगेश्वर है मतवाला,

गिरिजा मैया संग सोहे,

पुत्र तेरा है दूंडाला,

सुर नर देव मुनिवर किन्नर,

करते है जयकार,

शरण तेरी आ गया,

भोले भाले डमरू वालें,

नंदी के असवार,

शरण तेरी आ गया ॥


भक्त तेरा दर पे आया,

भोले बाबा त्रिपुरारी,

सबकी नैया पार करो,

द्वार खड़े है नर नारी,

ज्ञान भक्ति के देने वाले,

भर देओ भंडार,

शरण तेरी आ गया,

भोले भाले डमरू वालें,

नंदी के असवार,

शरण तेरी आ गया ॥


भोले भाले डमरू वाले,

नंदी के असवार,

शरण तेरी आ गया,

तेरी शरण में आ गया,

तेरी शरण में आ गया,

भोले भाले डमरू वालें,

नंदी के असवार,

शरण तेरी आ गया ॥


राम को देख कर के जनक नंदिनी (Ram Ko Dekh Ke Janak Nandini)

राम को देख कर के जनक नंदिनी,
बाग में वो खड़ी की खड़ी रह गयी।

तेरा दरबार हमनें सजाया है माँ(Tera Darbar Humne Sajaya Hai Maa)

तेरा दरबार हमनें सजाया है माँ,
तुमको बुलाया है माँ,

संकट हरलो मंगल करदो, प्यारे शिव गौरा के लाल(Sankat Harlo Mangal Kardo Pyare Shiv Gaura Ke Lal)

संकट हरलो मंगल करदो,
प्यारे शिव गौरा के लाल,

महाशिवरात्रि मूलांक 2025

इस साल महाशिवरात्रि का पर्व 26 फरवरी को मनाया जा रहा है। इस दिन कई शुभ योगों का निर्माण हो रहा है, जिससे कुछ राशियों के ऊपर शिव जी की विशेष कृपा हो सकती है।

यह भी जाने