नवीनतम लेख

भोले बाबा से जिनका सम्बन्ध है (Bhole Baba Se Jinka Samband Hai)

भोले बाबा से जिनका सम्बन्ध है,

उनके घर में आनंद ही आनंद है ॥


डोर जीवन की सौंप शिव के नाम को,

बाबा कर देगा तेरे हर काम को,

देखो कण कण में छायी सुगंध है,

उनके घर में आनंद ही आनंद है,

भोलें बाबा से जिनका सम्बन्ध है,

उनके घर में आनंद ही आनंद है ॥


‘श्यामसुन्दर’ कहे शिव से जोड़ो लगन,

काटो ज़िन्दगी ये बाबा में होके मगन,

जिनको आया ये भोला पसंद है,

उनके घर में आनंद ही आनंद है,

भोलें बाबा से जिनका सम्बन्ध है,

उनके घर में आनंद ही आनंद है ॥


शिव आराधना हर पल करते रहो,

ॐ शिव शिव की माला को जपते रहो,

खोले भाग्य का ताला जो बंद है,

उनके घर में आनंद ही आनंद है,

भोलें बाबा से जिनका सम्बन्ध है,

उनके घर में आनंद ही आनंद है ॥


शिव पारवती की जो पूजा करे,

उस घर में रहे भंडार भरे,

जिसके मन में ये मंदिर बुलंद है,

उनके घर में आनंद ही आनंद है,

भोलें बाबा से जिनका सम्बन्ध है,

उनके घर में आनंद ही आनंद है ॥


भोले बाबा से जिनका सम्बन्ध है,

उनके घर में आनंद ही आनंद है ॥

शिव सन्यासी से मरघट वासी से (Shiv Sanyasi Se Marghat Wasi Se)

शिव सन्यासी से मरघट वासी से,
मैया करूँगी मैं तो ब्याह,

कर किरपा तेरे गुण गावा - शब्द कीर्तन (Kar Kirpa Tere Gun Gaawa)

कर किरपा तेरे गुण गाँवा,
नानक नाम जपत सुख पाँवा,

जब जब भी तेरा प्रेमी आंसू कहीं बहाए(Jab Jab Bhi Tera Premi Aansu Kahin Bahaye)

जब जब भी तेरा प्रेमी,
आंसू कहीं बहाए,

घुमा दें मोरछड़ी(Ghuma De Morchadi)

बाबा थारी मोरछड़ी,
घूमे करे कमाल ।

यह भी जाने