नवीनतम लेख

भाव सुमन लेकर मैं बैठा, गौरी सुत स्वीकार करो (Bhav Suman Lekar Main Baitha Gaurisut Swikar Karo)

भाव सुमन लेकर मैं बैठा,

गौरी सुत स्वीकार करो,

हे गणनायक शुभ वरदायक,

हे गणनायक शुभ वरदायक,

आकर सिर पर हाथ धरो,

भाव सुमन लेकर मै बैठा,

गौरी सुत स्वीकार करो ॥


विद्यावारिधि बुद्धिविधाता,

आप दया के सागर हो,

भक्तों के दुःख हरने वाले,

ना तुमसे करुणाकर हो,

रिद्धि सिद्धि के देने वाले,

हम पर भी उपकार करो,

भाव सुमन लेकर मै बैठा,

गौरी सुत स्वीकार करो ॥


लम्बोदर गजवदन विनायक,

विघ्न हरण कर लो सारे,

मोदक प्रिय मुदमंगल त्राता,

दुःख दारिद्र हरने वाले,

लाज तुम्हारे हाथ गजानन,

भव से बेड़ा पार करो,

भाव सुमन लेकर मै बैठा,

गौरी सुत स्वीकार करो ॥


‘आलूसिंह’ तेरी महिमा का,

पार नहीं कोई पाया,

त्रास हरो सांवल की सारी,

द्वार आपके ये आया,

दास तुम्हारे श्री चरणों का,

हम सबके भंडार भरो,

भाव सुमन लेकर मै बैठा,

गौरी सुत स्वीकार करो ॥


भाव सुमन लेकर मैं बैठा,

गौरी सुत स्वीकार करो,

हे गणनायक शुभ वरदायक,

हे गणनायक शुभ वरदायक,

आकर सिर पर हाथ धरो,

भाव सुमन लेकर मै बैठा,

गौरी सुत स्वीकार करो ॥


तुम शरणाई आया ठाकुर(Tum Sharnai Aaya Thakur)

तुम शरणाई आया ठाकुर
तुम शरणाई आया ठाकुर ॥

तुलसी की पूजा विधि

हिंदू धर्म में तुलसी को बेहद पुजनीय माना जाता है। तुलसी को विष्णुप्रिया और हरिप्रिया भी कहा जाता है। इतना ही नहीं, तुलसी को माता लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है।

मासिक जन्माष्टमी पर पूजन

सनातन हिंदू धर्म में, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण की विधिवत रूप से पूजा-अर्चना करने का विधान है। धार्मिक मान्यता है कि इससे साधक को सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।

झुमर झलके अम्बा ना, गोरा गाल पे रे(Jhumar Jhalke Amba Na Gora Gaal Pe Re)

झूमर झलके अम्बा ना,
गोरा गाल पे रे,

यह भी जाने