नवीनतम लेख

भरोसा कर तू ईश्वर पर (Bharosa Kar Tu Ishwar Par)

भरोसा कर तू ईश्वर पर,

तुझे धोखा नहीं होगा ।

यह जीवन बीत जायेगा,

तुझे रोना नहीं होगा ॥


कभी सुख है कभी दुख है,

यह जीवन धूप-छाया है ।

हँसी में ही बिता डालो,

बिताना ही यह माया है ॥


जो सुख आवे तो हंस लेना,

जो दुःख आवे तो सह लेना ।

न कहना कुछ कभी जग से,

प्रभु से ही तू कह लेना ॥


यह कुछ भी तो नहीं जग में,

तेरे बस कर्म की माया ।

तू खुद ही धूप में बैठा,

लखे निज रूप की छाया ॥


कहां पे था, कहां तू था,

कभी तो सोच ए बन्दे !

झुकाकर शीश को कह दे,

प्रभु वन्दे ! प्रभु वन्दे ॥

बसंत पंचमी पर इन मंत्रों का करें जाप

बसंत पंचमी का त्योहार जो कि हर साल माघ मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। जो इस साल 2 फरवरी 2025 को मनाया जाएगा। यह त्योहार सनातन धर्म में विशेष महत्व रखता है।

हमारे साथ श्री रघुनाथ, तो किस बात की चिंता (Hamare Sath Shri Raghunath Too Kis Baat Ki Chinta)

हमारे साथ श्री रघुनाथ तो
किस बात की चिंता ।

विनायक चतुर्थी के उपाय

हिंदू धर्म में विनायक चतुर्थी का व्रत विशेष महत्व रखता है। यह दिन भगवान गणेश की पूजा को समर्पित है। उन्हें विघ्नहर्ता और शुभ फल प्रदान करने वाला देवता माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा करने और कुछ उपाय अपनाने से जीवन की सभी बाधाएं दूर हो सकती हैं और मनचाही सफलता प्राप्त होती है।

कभी प्यासे को पानी पिलाया नहीं (Kabhi Pyase Ko Pani Pilaya Nahi)

कभी प्यासे को पानी पिलाया नहीं, ,br> बाद अमृत पिलाने से क्या फायदा,

यह भी जाने