नवीनतम लेख

भर दे सभी की झोली, मेहंदीपुर वाले बाला (Bharde Sabhi Ki Jholi Mehndipur Wale Bala)

भर दे सभी की झोली,

मेहंदीपुर वाले बाला,

बिगड़ी बनेगी तेरी,

बिगड़ी बनेगी तेरी,

बनके सवाली आजा,

भर दें सभी की झोली,

मेहंदीपुर वाले बाला ॥


आए यहां सवाली,

लौटा ना कोई खाली,

बजरंगबलि की देखो,

रहमत बड़ी निराली,

होगी मुराद पूरी,

होगी मुराद पूरी,

अर्जी यहाँ लगा जा,

भर दें सभी की झोली,

मेहंदीपुर वाले बाला ॥


बाला के दर पे देखो,

सोना बरस रहा है,

आ भरले तू भी दामन,

तू तरस रहा है,

सब के लिए खुला है,

सब के लिए खुला है,

रहमत का दरवाजा,

भर दें सभी की झोली,

मेहंदीपुर वाले बाला ॥


इस दर पे आके देखो,

सबका नसीब चमके,

मिट जाएं सब बलाएं,

बाला के ही करम से,

इस दर पे देख ले कभी,

इस दर पे देख ले कभी,

बनता फकीर राजा,

भर दें सभी की झोली,

मेहंदीपुर वाले बाला ॥


भर दे सभी की झोली,

मेहंदीपुर वाले बाला,

बिगड़ी बनेगी तेरी,

बिगड़ी बनेगी तेरी,

बनके सवाली आजा,

भर दें सभी की झोली,

मेहंदीपुर वाले बाला ॥

जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल (Jai Ho Jai Ho Teri Maa Yashoda Ke Lal)

जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल,
ले के अवतार आना गज़ब हो गया,

हे गोवर्धन गिरधारी, तुझे पूजे दुनिया सारी (Hey Govardhan Girdhari Tujhe Puje Duniya Saari)

हे गोवर्धन गिरधारी,
तुझे पूजे दुनिया सारी,

मसान होली की पौराणिक कथा

मसान होली दो दिवसीय त्योहार माना जाता है। मसान होली चिता की राख और गुलाल से खेली जाती है। काशी के मणिकर्णिका घाट पर साधु-संत इकट्ठा होकर शिव भजन गाते हैं और नाच-गाकर जीवन-मरण का जश्न मनाते हैं और साथ ही श्मशान की राख को एक-दूसरे पर मलते हैं और हवा में उड़ाते हैं। इस दौरान पूरी काशी शिवमय हो जाती है और हर तरफ हर-हर महादेव का नाद सुनाई देता है।

वृन्दावन हम चलेंगे राधे राधे गाते गाते (Vrindavan Hum Chalenge Radhey Radhey Gaate Gaate)

वृन्दावन हम चलेंगे राधे राधे गाते गाते,
वृन्दावन हम चलेंगे राधे राधें गाते गाते,

यह भी जाने