नवीनतम लेख

भर दों झोली मेरी गणराजा (Bhar Do Jholi Meri Ganraja)

भर दो झोली मेरी गणराजा,

लौटकर मैं ना जाऊंगा खाली,

मैया गोरी के लाला गजानन,

तुमको सुमिरे भगत यह तुम्हारा,

जब तलक तू बना देना बिगड़ी,

दर से तेरे ना जाए सवाली।

भर दों झोली मेरी गणराजा,

लौटकर मै ना जाऊंगा खाली,

भर दो झोली गणेशा,

भर दो झोली गणराजा,

भर दो झोली हम सब की,

भर दों झोली मेरी गणराजा,

लौटकर मै ना जाऊंगा खाली ॥


सारी दुनिया से आया हूं हारा,

है गणेशा अब तू है सहारा,

जाने क्या भूल मुझसे हुई है,

देवा तूने मुझे है बिसारा,

आया हूं छोटी सी आस को लेकर,

शरण बिठाले तू तो आसरा देके,

करदे रहम बाबा मुझपे भी जरासी,

करदे करदे रहम गणराजा,

तेरी महिमा सभी से निराली,

भर दों झोली मेरी गणराजा,

लौटकर मै ना जाऊंगा खाली ॥


जानता है ना तू क्या है दिल में मेरे,

बिन सुने गिन रहा है ना तू धड़कने,

आह निकली है तो चांद तक जाएगी,

तेरे तारों से मेरी दुआ आएगी,

कल नहीं आई तो फिर कभी आएगी,

जब तलक तू सुनेगा ना दिल की,

दर से तेरे ना जाए सवाली,

भर दों झोली मेरी गणराजा,

लौटकर मै ना जाऊंगा खाली ॥


अब तो सुन ले मेरी हो गणराजा,

आ लगा ले तू मुझको भी दिल से,

जब तलक तू मिला दे ना बिछड़ी,

दर से तेरे न जाए सवाली,

भर दों झोली मेरी गणराजा,

लौटकर मै ना जाऊंगा खाली ॥


भर दो झोली मेरी गणराजा,

लौटकर मैं ना जाऊंगा खाली,

मैया गोरी के लाला गजानन,

तुमको सुमिरे भगत यह तुम्हारा,

जब तलक तू बना देना बिगड़ी,

दर से तेरे ना जाए सवाली।

भर दों झोली मेरी गणराजा,

लौटकर मै ना जाऊंगा खाली,

भर दो झोली गणेशा,

भर दो झोली गणराजा,

भर दो झोली हम सब की,

भर दों झोली मेरी गणराजा,

लौटकर मै ना जाऊंगा खाली ॥

श्रावण मास की कामिका एकादशी (Shraavan Maas Kee Kaamika Ekaadashee)

युधिष्ठिर ने कहा-हे भगवन्! श्रावण मास के कृष्णपक्ष की एकदशी का क्या नाम और क्या माहात्म्य है सो मुझसे कहने की कृपा करें।

मेरे घर आया राजा राम जी का प्यारा (Mere Ghar Aaya Raja Ram Ji Ka Pyara)

आज के दिवस की मैं जाऊं बलिहारा,
मेरे घर आया राजा राम जी का प्यारा,

मुझे खाटू बुलाया है (Mujhe Khatu Bulaya Hai)

मुझे खाटू बुलाया है,
मुझको बधाई दो सभी,

श्री गणपति महाराज, मंगल बरसाओ (Shree Ganpati Maharaj Mangal Barsao)

श्री गणपति महाराज,
मंगल बरसाओ,

यह भी जाने