नवीनतम लेख

भक्तो के घर कभी आओ माँ (Bhakton Ke Ghar Kabhi Aao Ma)

भक्तो के घर कभी आओ माँ,

आओ माँ आओ माँ आओ माँ,

भक्तो के घर कभी आओ माँ,

परिवार तुम्हारा है,

हमें तेरा ही सहारा है,

आओं माँ आओं माँ आओं माँ,

भक्तो के घर कभी आओ माँ ॥


तेरे चरणों में बिछ जाएंगे,

पलकों पर तुमको बिठाएंगे,

हम तेरे भजन मीठे मीठे,

गा गाकर तुझे सुनाएगे,

आओं माँ आओं माँ आओं माँ,

भक्तो के घर कभी आओ माँ ॥


तू इस जग की महारानी है,

माँ तुझसे प्रीत पुरानी है,

इस दिल में है ढेरों बातें,

माँ आज तुम्हे बतलानी है,

आओं माँ आओं माँ आओं माँ,

भक्तो के घर कभी आओ माँ ॥


ये घर मंदिर बन जाएगा,

माँ एक बार तेरे आने से,

रोशन होगा जीवन मेरा,

माँ तेरी ज्योत जलाने से,

आओं माँ आओं माँ आओं माँ,

भक्तो के घर कभी आओ माँ ॥


कहने को ये घर मेरा है,

पर इस पे हक़ माँ तेरा है,

दो दिन के किरायेदार है हम,

‘सोनू’ यहाँ रेन बसेरा है,

आओं माँ आओं माँ आओं माँ,

भक्तो के घर कभी आओ माँ ॥


आओ माँ आओ माँ आओ माँ,

भक्तो के घर कभी आओं माँ,

परिवार तुम्हारा है,

हमें तेरा ही सहारा है,

आओं माँ आओं माँ आओं माँ,

भक्तो के घर कभी आओ माँ ॥

सारी दुनियां है दीवानी, राधा रानी आप की(Sari Duniya Hai Diwani Radha Rani Aapki)

सारी दुनियां है दीवानी,
राधा रानी आप की,

घुमतड़ा घर आवो, ओ म्हारा प्यारा गजानन (Ghumta Ghar Aao Mhara Pyara Gajanan)

घुमतड़ा घर आवो,
ओ म्हारा प्यारा गजानन,

मेरे सिर पर रख दो भोले(Mere Sar Par Rakh Do Bhole)

मेरे सिर पर रख दो भोले,
अपने ये दोनों हाथ,

मेरी माँ अंबे दुर्गे भवानी(Meri Maa Ambe Durga Bhawani)

मेरी माँ अंबे दुर्गे भवानी,
किस जगह तेरा जलवा नहीं है,

यह भी जाने