नवीनतम लेख

किरपा मिलेगी श्री राम जी की,

भक्ति करो, भक्ति करो,

दया मिलिगी हनुमान जी की,

राम जपो, राम जपो,

दुष्ट दलन हनुमान है,

हनुमान मेरे,

जय हनुमान, जय हनुमान

पतित पावन राम है,

श्री राम मेरे,

जय सिया राम, जय सिया राम

मूरत रख श्री राम की,

मन ध्यान धरो,

ध्यान धरो, ध्यान धरो

भक्ति करो, भक्ति करो

॥ किरपा मिलेगी श्री राम जी...॥


सकल अमंगल हर लेंगे,

हनुमान मेरे,

जय हनुमान, जय हनुमान

तन मन पवन कर देंगे,

श्री राम मेरे,

जय सिया राम, जय सिया राम

शीश झुका कर चरणों में,

प्रणाम करो, प्रणाम करो

भक्ति करो, भक्ति करो

॥ किरपा मिलेगी श्री राम जी...॥


शंकर स्वयं केसरी नंदन,

जय हनुमान,

जय हनुमान, जय हनुमान

विष्णु रूप भगवन है.

मेरे श्री राम,

जय सिया राम, जय सिया राम

विष्णु महेश की लीला का,

गन गान करो,

गान करो, गान करो

भक्ति करो, भक्ति करो

॥ किरपा मिलेगी श्री राम जी...॥


राम से बड़े है भक्त राम के,

जय हनुमान,

जय हनुमान, जय हनुमान

जो नित राम की महिमा गावे,

जय सिया राम, जय सिया राम

अर्पित प्रभु पूजन में जीवन,

प्राण करो, प्राण करो

भक्ति करो, भक्ति करो

॥ किरपा मिलेगी श्री राम जी...॥


बंसी बजा के मेरी निंदिया चुराई (Bansi Bajake Meri Nindiya Churai)

बंसी बजा के मेरी निंदिया चुराई,
लाडला कन्हैया मेरा कृष्ण कन्हाई,

वराह जयंती पर जानिए देश के प्रसिद्ध वराह मंदिरों के बारे में

तिरुमाला में नारियल पानी से होता है भगवान वराह का अभिषेक, वराह जयंती पर जानिए देश के प्रसिद्ध वराह मंदिरों के बारे में….

मैं हार गया जग से, अब तुमको पुकारा है (Main Haar Gaya Jag Se Ab Tumko Pukara Hai)

मैं हार गया जग से,
अब तुमको पुकारा है,

हुई गलियों में जय जयकार (Hui Galiyon Mein Jai Jaikaar)

हुई गलियों में जय जयकार,
आया गणपति तेरा त्यौहार ॥