नवीनतम लेख

भजामि शंकराये नमामि शंकराये (Bhajami Shankaraye Namami Shankaraye)

भजामि शंकराये नमामि शंकराये,

त्रिलोचनाये शूलपाणी चंद्र शेखराये,

हर हर बम बम शिव भोले,

हर हर बम बम शिव भोले ॥


अनाथों के हो नाथ तुम,

दुखी जनो के साथ तुम,

लो थाम मेरा हाथ तुम,

कहाँ हो भोलेनाथ तुम,

भजामी शंकराये नमामी शंकराये,

त्रिलोचनाये शूलपाणी चंद्र शेखराये,

हर हर बम बम शिव भोले,

हर हर बम बम शिव भोले ॥


अनंत हो विशाल हो,

असीम शिव दयाल हो,

करो कृपा की कोर जो,

तो दीन भी निहाल हो,

भजामी शंकराये नमामी शंकराये,

त्रिलोचनाये शूलपाणी चंद्र शेखराये,

हर हर बम बम शिव भोले,

हर हर बम बम शिव भोले ॥


शरण में लो उबार दो,

जनम मेरा सुधार दो,

दया करो दया करो,

मुझे भी नाथ तार दो,

भजामी शंकराये नमामी शंकराये,

त्रिलोचनाये शूलपाणी चंद्र शेखराये,

हर हर बम बम शिव भोले,

हर हर बम बम शिव भोले ॥


भजामि शंकराये नमामि शंकराये,

त्रिलोचनाये शूलपाणी चंद्र शेखराये,

हर हर बम बम शिव भोले,

हर हर बम बम शिव भोले ॥

मात अंग चोला साजे (Maat Ang Chola Saje Har Rang Chola Saje)

हे माँ, हे माँ, हे माँ, हे माँ

आयो फागण को त्यौहार (Aayo Fagan Ko Tyohar)

आयो फागण को त्यौहार,
नाचे ठुमक ठुमक दातार,

मौनी अमावस्या के विशेष उपाय

हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि का विशेष महत्व है। यह दिन हमारे पूर्वजों यानी पितरों को समर्पित होता है। इस दिन पितरों का तर्पण करना, पवित्र नदियों में स्नान करना और दान करना बहुत पुण्यदायी माना जाता है। वर्ष 2025 में मौनी अमावस्या 29 जनवरी, बुधवार को पड़ रही है।

कहत हनुमान जय श्री राम (Kahat Hanuman Jai Shri Ram)

श्री राम जय राम
जय जय राम

यह भी जाने