नवीनतम लेख

भगतो को दर्शन दे गयी रे (Bhagton Ko Darshan De Gayi Re Ek Choti Si Kanya)

भगतो को दर्शन दे गयी रे,

एक छोटी सी कन्या,

छोटी सी कन्या,

एक छोटी सी कन्या ॥

भगतो को दर्शन दे गयी रे,

एक छोटी सी कन्या ॥


भक्तो ने पुछा मैया नाम तेरा क्या है,

वैष्णो नाम बता गयी रे,

एक छोटी सी कन्या

भगतो को दर्शन दे गयी रे,

एक छोटी सी कन्या ॥


भक्तो ने पुछा मैया धाम क्या है,

परबत त्रिकुट बता गयी रे,

एक छोटी सी कन्या ॥

भगतो को दर्शन दे गयी रे,

एक छोटी सी कन्या ॥


भक्तो में पुछा मैया सवारी तेरी क्या है,

पीला शेर बता गयी रे,

एक छोटी सी कन्या ॥

भगतो को दर्शन दे गयी रे,

एक छोटी सी कन्या ॥


भक्तो में पुछा माँ प्रशाद तेरा क्या है,

हलवा पूरी चना बता गयी रे,

एक छोटी सी कन्या ॥

भगतो को दर्शन दे गयी रे,

एक छोटी सी कन्या ॥


भक्तो में पुछा मैया श्रृंगार तेरा क्या है,

चोला लाल बता गयी रे,

एक छोटी सी कन्या ॥

भगतो को दर्शन दे गयी रे,

एक छोटी सी कन्या ॥


भक्तो में पुछा मैया शस्त्र तेरा क्या है

त्रिशूल चक्र बता गयी रे,

एक छोटी सी कन्या ॥

भगतो को दर्शन दे गयी रे,

एक छोटी सी कन्या ॥


भक्तो ने पुछा सबसे प्यारा तेरा क्या है

भक्तो का प्यार बता गयी रे,

एक छोटी सी कन्या ॥


भगतो को दर्शन दे गयी रे,

एक छोटी सी कन्या,

छोटी सी कन्या,

एक छोटी सी कन्या ॥


सांवरा जब मेरे साथ है(Sanwara Jab Mere Sath Hai)

सांवरा जब मेरे साथ है,
हमको डरने की क्या बात है ।

षटतिला एकादशी व्रत कथा

सनातन धर्म में एकादशी तिथि भगवान विष्णु को बेहद प्रिय है। पंचांग के अनुसार, माघ महीने की एकादशी तिथि को ही षटतिला एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु के संग मां लक्ष्मी की पूजा-व्रत करने से का विधान है।

हिम्मत ना हारिए, प्रभु ना बिसारिए(Himmat Na Hariye, Prabhu Na Bisraiye)

हिम्मत ना हारिए
प्रभु ना बिसारिए ।

श्री रानीसती चालीसा (Sri Rani Sati Chalisa)

श्री गुरु पद पंकज नमन, दुषित भाव सुधार I
राणी सती सू विमल यश, बरणौ मति अनुसार II

यह भी जाने