नवीनतम लेख

बसाले मन मंदिर में राम (Basale Maan Mandir Me Ram)

बसाले मन मंदिर में राम,

बनेंगे बिगड़े तेरे काम,

बसालें मन मंदिर में राम,

बसालें मन मंदिर में राम ॥


कौड़ी कौड़ी माया जोड़ी,

क्या आएगी काम,

तेरा मेरा करते करते,

तेरा मेरा करते करते,

निकल जाएंगे प्राण,

बसालें मन मंदिर में राम ॥


जिस पर होती कृपा गुरु की,

मिलता उसको ज्ञान,

जो चलता है गुरु वचनों पर,

जो चलता है गुरु वचनों पर,

मिले उसे भगवान,

बसालें मन मंदिर में राम ॥


राम नाम जीवन का सहारा,

राम बिना सुना जग सारा,

राम बिना सुना तन मन धन,

राम बिना सुना तन मन धन,

सुना तेरा ध्यान,

बसालें मन मंदिर में राम ॥


नाते तेरे सब झूठें है,

कोई ना आए काम,

साथ में तेरे कोई चले ना,

साथ में तेरे कोई चले ना,

संग चले हरी नाम,

बसालें मन मंदिर में राम ॥


बसाले मन मंदिर में राम,

बनेंगे बिगड़े तेरे काम,

बसालें मन मंदिर में राम,

बसालें मन मंदिर में राम ॥

सबसे ऊंची प्रेम सगाई (Sabse Unchi Prem Sagai)

सबसे ऊंची प्रेम सगाई,
सबसे ऊंची प्रेम सगाई ।

मौनी अमावस्या के विशेष उपाय

हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि का विशेष महत्व है। यह दिन हमारे पूर्वजों यानी पितरों को समर्पित होता है। इस दिन पितरों का तर्पण करना, पवित्र नदियों में स्नान करना और दान करना बहुत पुण्यदायी माना जाता है। वर्ष 2025 में मौनी अमावस्या 29 जनवरी, बुधवार को पड़ रही है।

शिव शंकर तुम कैलाशपति (Shiv Shankar Tum Kailashpati)

शिव शंकर तुम कैलाशपति,
है शीश पे गंग विराज रही,

कर किरपा तेरे गुण गावा - शब्द कीर्तन (Kar Kirpa Tere Gun Gaawa)

कर किरपा तेरे गुण गाँवा,
नानक नाम जपत सुख पाँवा,