नवीनतम लेख

बंसी बजाय गयो श्याम (Bansi Bajaye Gayo Shyam)

बंसी बजाय गयो श्याम,

मोसे नैना मिलाय के,

दिल मई समाय गयो श्याम,

मोसे नैना मिलाय के,

बंसी बजाए गयो श्याम,

मोसे नैना मिलाय के।


मथुरा से वृंदावन आयो,

निर्दयी छलिया चैन चुरायो,

निंदिया उड़ाय गयो श्याम,

मोसे नैना मिलाय के,

बंसी बजाए गयो श्याम,

मोसे नैना मिलाय के ।


जादूकर गई उसकी ये अखियाँ,

रस्ता रोका मोरी पकड़ी बहिया,

मटकी गिराय गयो श्याम,

मोसे नैना मिलाय के,

बंसी बजाए गयो श्याम,

मोसे नैना मिलाय के ।


लूटा मोर मुकुट की छटा ने,

उनके शोकि इंद्र घटा ने

तीर चलाए गयो श्याम,

मोसे नैना मिलाय के,

बंसी बजाए गयो श्याम,

मोसे नैना मिलाय के ।


श्याम नाम की ओढ़ी चुनरिया,

श्याम की चूड़ी श्याम की बिंदिया,

रास रचाए गयो श्याम,

मोसे नैना मिलाय के,

बंसी बजाए गयो श्याम,

मोसे नैना मिलाय के ।


बंसी बजाय गयो श्याम,

मोसे नैना मिलाय के,

दिल मई समाय गयो श्याम,

मोसे नैना मिलाय के,

बंसी बजाए गयो श्याम,

मोसे नैना मिलाय के ।

श्री शारदा देवी चालीसा (Shri Sharda Devi Chalisa)

मूर्ति स्वयंभू शारदा, मैहर आन विराज ।
माला, पुस्तक, धारिणी, वीणा कर में साज ॥

छोटी सी कुटिया है मेरी, बालाजी तुम आ जाना (Choti Si Kutiya Hai Meri Balaji Tum Aa Jana)

छोटी सी कुटिया है मेरी,
बालाजी तुम आ जाना,

गंगा के खड़े किनारे, भगवान् मांग रहे नैया (Ganga Ke Khade Kinare Bhagwan Mang Rahe Naiya)

गंगा के खड़े किनारे
भगवान् मांग रहे नैया

जया एकादशी पर क्या न खाएं?

जया एकादशी का उपवास हर वर्ष माघ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को रखा जाता है। इस दिन भगवान श्री हरि और मां लक्ष्मी की पूजा आराधना करने की मान्यता है।

यह भी जाने