नवीनतम लेख

बंसी वाले तेरी बांसुरी कमाल कर गयी (Banshi Wale Teri Bansuri Kamal Kar Gayi)

बंसी वाले तेरी बांसुरी कमाल कर गयी,

कमाल कर गई जी कमाल कर गई,

कमाल कर गई जी कमाल कर गई,

मुरली वाले तेरी मुरली कमाल कर गई ॥


बंसी बजाकर के चित को चुरावे,

चित को चुराकर दीवाना बनावे,

ये ग्वालियो की टोली धमाल कर गई,

बंसी वाले तेरी बांसुरी कमाल कर गई ॥


पूनम की रतियाँ झमाझम पानी,

दुल्हन सी सज गई है धरती सुहानी,

यमुना की धारा निहाल कर गई,

बंसी वाले तेरी बांसुरी कमाल कर गई ॥


ललिता भी नाचे विशाखा भी नाचे ,

सखियों के बीच राधा माधव भी नाचे,

‘नंदू’ ये मस्ती निहाल कर गई,

बंसी वाले तेरी बांसुरी कमाल कर गई ॥


बंसी वाले तेरी बांसुरी कमाल कर गयी,

कमाल कर गई जी कमाल कर गई,

कमाल कर गई जी कमाल कर गई,

मुरली वाले तेरी मुरली कमाल कर गई ॥

आया हरियाली तीज का त्यौहार, महीना सावन का (Aaya Hariyali Teej Ka Tyohar, Mahina Sawan Ka)

आया हरियाली तीज का त्यौहार,
महीना सावन का,

मेरे शंकर भोले भाले, बेड़ा पार लगाते है(Mere Shankar Bhole Bhale Beda Paar Lagate Hai)

मेरे शंकर भोले भाले,
बेड़ा पार लगाते है,

शेरावाली का सच्चा दरबार है (Sherawali Ka Sacha Darbar Hai)

शेरावाली का सच्चा दरबार है,
यहाँ पे भरते भक्तो के भंडार है,

अन्नपूर्णा जयंती पर कितने दीप जलाएं?

माता अन्नपूर्णा अन्न की देवी मानी जाती हैं। इस कारण इस दिन भूल से भी किसी तरह के अन्न का अनादर नहीं करना चाहिए।

यह भी जाने