नवीनतम लेख

बांके बिहारी मुझको देना सहारा (Banke Bihari Mujhko Dena Sahara)

बांके बिहारी मुझे देना सहारा,

कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा॥


तेरे सिवा दिल में समाए ना कोई,

लगन का यह दीपक भुजाये ना कोई,

तू ही मेरी कस्ती तू ही है किनारा,

कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा।

॥ बांके बिहारी मुझे देना सहारा...॥


तेरे रास्ते से हटाती है दुनिया,

इशारों से मुझको भूलती है दुनिया,

देखो ना हरगिज मैं दुनिया का इशारा

कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा।

॥ बांके बिहारी मुझे देना सहारा...॥


तेरे नाम का गान गाता रहूं मैं,

सुबह शाम तुझको रिझाता रहूं मैं,

तेरा नाम मुझको है प्राणों से प्यारा,

कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा।

॥ बांके बिहारी मुझे देना सहारा...॥


बड़ी भूल की जो मैं दुनिया में आया,

मूल भी खोया और ब्याज भी खोया,

दुनिया में मुझको ना भेजो ना दोबरा

कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा।

॥ बांके बिहारी मुझे देना सहारा...॥


बांके बिहारी मुझे देना सहारा,

कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा॥

अयोध्यावासी राम (Ayodhya Wasi Ram)

अयोध्यावासी राम
दशरथ नंदन राम

मत घबरा मन बावरे (Mat Ghabra Mann Baware)

मत घबरा मन बावरे,
है श्याम तेरा रखवाला,

सोमवती अमावस्या पर 5 स्थानों पर जलाएं दीपक

सनातन धर्म में अमावस्या तिथि का विशेष महत्व है। इसे पितरों और देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त करने का उत्तम समय माना जाता है। विशेष रूप से सोमवती अमावस्या, जो इस बार 30 दिसंबर 2024 को पड़ रही है।

दिन जिंदगी के चार, चाहे कम देना (Din Jindagi ke Char Chahe kam dena)

दिन जिंदगी के चार,
चाहे कम देना,

यह भी जाने