नवीनतम लेख

बनाएगा मेरी बिगड़ी, मेरा भोला शंकर: भजन (Banayega Meri Bigadi Bhola Shankar)

तेरी दया तेरा साया,

सदा रहता मुझ पर,

बनाएगा मेरी बिगड़ी,

मेरा भोला शंकर,

मेरा भोला शंकर ॥


है जबसे पाया मैंने,

मेरे भोले बाबा को,

ना चाहा कुछ भी,

सभी सौप दिया बाबा को,

मेरा भोला है शम्भु,

दीन है दयालु है,

है दीनानाथ शम्भु,

बहुत ही कृपालु है,

वो तो भर देता है,

सबकी ही झोली पल भर में,

ना जाने देता कभी,

ख़ाली हाथ दर पर से,

है मिल गया मुझे,

सब कुछ तेरे दर पे आकर,

बनायेगा मेरी बिगड़ी,

मेरा भोला शंकर,

मेरा भोला शंकर ॥


शरण में आपकी,

बाबा ये मेरा जीवन है,

है कृपा आपकी,

जिससे ये मेरा जीवन है,

करु सदा तेरी भक्ति,

यही अरदास मेरी,

नहीं किसी और से,

बस तुझसे ही है आस मेरी,

है भोलेनाथ शम्भु,

दीन पर नज़र कर दो,

है कठिन राह प्रभु,

मुझपे भी मेहर कर दो,

सफल हुआ है ये जीवन,

तेरी शरण आकर,

बनायेगा मेरी बिगड़ी,

मेरा भोला शंकर,

मेरा भोला शंकर ॥


तेरी दया तेरा साया,

सदा रहता मुझ पर,

बनाएगा मेरी बिगड़ी,

मेरा भोला शंकर,

मेरा भोला शंकर ॥

भरोसा कर तू ईश्वर पर (Bharosa Kar Tu Ishwar Par)

भरोसा कर तू ईश्वर पर,
तुझे धोखा नहीं होगा ।

आ जाओ अम्बे मैया (Aa Jao Ambe Maiya)

आ जाओ अम्बे मैया,
मेरे मकान में,

भगवान तुम्हारे चरणों में, मैं तुम्हे रिझाने आया हूँ (Bhagwan Tumhare Charno Mein Main Tumhe Rijhane Aaya Hun)

भगवान तुम्हारे चरणों में,
> मैं तुम्हे रिझाने आया हूँ,

श्री हरि स्तोत्रम् (Sri Hari Stotram)

जगज्जालपालं चलत्कण्ठमालंशरच्चन्द्रभालं महादैत्यकालं

यह भी जाने