नवीनतम लेख

बम बम भोले बोल योगिया:शिव भजन (Bam Bam Bhole Bol Jogiya)

बम बम भोले बोल योगिया बम बम भोले बोल,

भोले नाथ की तकड़ी देती पूरा पूरा तोल,

बम बम भोले बोल ॥


भोले नाथ को जिसने ध्याया उसपर कष्ट ज़रा ना आया,

भोले नाथ की पूजा करके दीन दुखी ने कष्ट मिटाया,

भोले नाथ की कृपा का न जग पर कोई मोल,

बम बम भोले बोल योगिया ॥


भोले नाथ बाबा बर्फानी दिलों की जाने आप ज्ञानी,

गले में नाग हाथ में डमरू भोले नाथ की ख़ास निशानी,

जग से पाप मिटाने खातिर ले नेत्र तीसरा खोल,

बम बम भोले बोल योगिया ॥


सुख मलसियां वाला कहता ॐ ॐ जब कान में पड़ता,

भक्तों को चढ़ जाती मस्ती रहमत की बारिश सब पे होती,

चिमटा बाजे, डमरू बाजे साथ में बाजे ढोल,

बम बम भोले बोल योगिया ॥


तुम्ही हो माता पिता तुम्ही हो (Prayer Tumhi Ho Mata Pita Tumhi Ho )

तुम्ही हो माता, पिता तुम्ही हो ।
तुम्ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो ॥

पार्वती जी की पूजा विधि

शुक्रवार का दिन देवी पार्वती सहित सभी स्त्री देवी-स्वरूपों की पूजा के लिए समर्पित है। यह दिन माता पार्वती को प्रसन्न करने और उनके आशीर्वाद से परिवार में सुख, समृद्धि और सौभाग्य लाने का उत्तम समय है।

क्यों छुप के बैठते हो, परदे की क्या जरुरत (Kyu Chup Ke Baithte Ho Parde Ki Kya Jarurat)

क्यों छुप के बैठते हो,
परदे की क्या जरुरत,

शिवरात्रि का त्यौहार है (Shivratri Ka Tyohar Hai)

शिवरात्रि का त्यौहार है,
शिव शंकर का वार है,

यह भी जाने