नवीनतम लेख

बालाजी के चरणों में ये काम कर दिया (Balaji Ke Charno Mein Ye Kaam Kar Diya)

बालाजी के चरणों में ये काम कर दिया,

एक दिल था वो भी इनके नाम कर दिया ॥


कबसे थी तलाश मुझे इनके प्यार की,

आज घडी मिट गई है इंतज़ार की,

इनका नाम लेना सुबह शाम कर दिया,

मैंने इनका नाम लेना सुबह शाम कर दिया,

एक दिल था वो भी इनके नाम कर दिया ॥


तुम मेरे रहो ये मेरी आरज़ू रहे,

पूजता तुम्हे ही रहूं जुस्तुजू रहे,

मन को मैंने अपना गुलाम कर दिया,

एक दिल था वो भी इनके नाम कर दिया ॥


मेरे मुस्कुराने की वजह तुम तो हो,

मेरे दिल के हर आईने में तुम तो हो,

अब तो इस जुबां पे राम राम कर दिया,

मैंने अब तो इस जुबां पे राम राम कर दिया,

एक दिल था वो भी इनके नाम कर दिया ॥

आजा माँ तेनु अखियां उडीकदीयां (Aja Maa Tenu Ankhiyan Udeekdiyan)

आजा माँ तेनु अखियां उडीकदीयां।
अखियां उडीकदीयां, दिल वाजा मारदा॥

छोटी-छोटी कन्याएं(Maa Choti Choti Kanyaen)

देखी तेरे दरबार माँ,
छोटी-छोटी कन्याएं ।

30 नवंबर या 1 दिसंबर, कब है मार्गशीर्ष अमावस्या?

हिंदू धर्म में दर्श अमावस्या का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। हर महीने आने वाली अमावस्या को दर्श अमावस्या कहते हैं। यह दिन पितरों को श्रद्धांजलि देने के लिए समर्पित है।

मैया तुमको मनावे तेरे भक्त रे(Maiya Tumko Manave Tere Bhakt Re)

मैया तुमको मनावे तेरे भक्त रे,
तेरे भक्त रे,

यह भी जाने