नवीनतम लेख

बालाजी के भक्तों सुनलो, बाबा का गुण गाया करो (Balaji Ke Bhakto Sun Lo Baba Ka Gun Gaya Karo)

बालाजी के भक्तों सुनलो,

बाबा का गुण गाया करो,

श्रद्धा और विश्वास प्रेम से,

उनकी ज्योत जगाया करो ॥


पवन देव के लाल और माँ,

अंजनी सुत का ध्यान धरो,

दुःख और कष्ट सताए जब जब,

याद उन्हें बस किया करो,

सुन्दरकाण्ड का वर्णन उनकी,

महिमा रोज सुनाया करो,

श्रद्धा और विश्वास प्रेम से,

उनकी ज्योत जगाया करो ॥


दिन मंगल का जब भी आए,

बाबा का उपवास करो,

लाल लंगोटा सिंदूर चढ़ाकर,

चालीसा का पाठ करो,

देसी घी के साथ चूरमा,

उनको भोग लगाया करो,

श्रद्धा और विश्वास प्रेम से,

उनकी ज्योत जगाया करो ॥


चरण पकड़ लिए हनुमत के जब,

राम जी कैसे भागेंगे,

राम की जब अनुकम्पा होगी,

सोए भाग्य भी जागेंगे,

स्वामी सेवक के रिश्ते का,

कुछ तो लाभ उठाया करो,

श्रद्धा और विश्वास प्रेम से,

उनकी ज्योत जगाया करो ॥


बड़े दयालु बाला मेरे,

लोग ये सारे कहते है,

भरे हुए भंडारों से वो,

झोलियाँ भरते रहते है,

जीवन मोड़ लिखे तो ‘बबली’,

बड़े प्रेम से गाया करो,

श्रद्धा और विश्वास प्रेम से,

उनकी ज्योत जगाया करो ॥


बालाजी के भक्तों सुनलो,

बाबा का गुण गाया करो,

श्रद्धा और विश्वास प्रेम से,

उनकी ज्योत जगाया करो ॥

चंपा षष्ठी पर भोलेनाथ की पूजा कैसे करें

हिंदू धर्म में हर त्योहार और व्रत का विशेष महत्व है। इन्हीं त्योहारों में से एक है चंपा षष्ठी, जो भगवान शिव और उनके पुत्र कार्तिकेय को समर्पित है।

पंडा कराए रहो पूजा मैया जी की झूम झूम के भजन

पंडा कराए रहो पूजा मैया जी की झूम झूम के (पंडा कराए रहो पूजा मैया जी की झूम झूम के)

मनमोहन तुझे रिझाऊं तुझे नित नए लाड़ लड़ाऊं(Manmohan Tujhe Rijhaun Tujhe Neet Naye Laad Ladau)

मनमोहन तुझे रिझाऊं,
तुझे नित नए लाड़ लड़ाऊं,

सीता राम दरस रस बरसे(Sita Ram Daras Ras Barse Jese Savan Ki Jhadi)

चहुं दिशि बरसें राम रस,
छायों हरस अपार,

यह भी जाने