नवीनतम लेख

बजरंगबली हनुमान, तेरा जग में डंका बाज रया (Bajrangbali Hanuman Tera Jag Mein Danka Baj Raha)

बजरंगबली हनुमान,

तेरा जग में डंका बाज रया ॥


शंकर के तुम हो अवतारी,

महावीर तुम हो बलकारी,

तुमसा ना कोई बलवान,

तेरा जग में डंका बाज रया,

बजरंगबलीं हनुमान,

तेरा जग में डंका बाज रया ॥


तन पे तेरे लाल लंगोटा,

हाथ में तेरे मोटा सोटा,

तेरे रोम रोम में राम,

तेरा जग में डंका बाज रया,

बजरंगबलीं हनुमान,

तेरा जग में डंका बाज रया ॥


लंका को मिट्टी में मिलाया,

लंकापति को चक्कर आया,

रावण की घटाई शान,

तेरा जग में डंका बाज रया,

बजरंगबलीं हनुमान,

तेरा जग में डंका बाज रया ॥


जो भी तेरी शरण में आवे,

सियाराम को वो ही पावे,

यही ‘नरसी’ करे बखान,

तेरा जग में डंका बाज रया,

बजरंगबलीं हनुमान,

तेरा जग में डंका बाज रया ॥


बजरंगबली हनुमान,

तेरा जग में डंका बाज रया ॥


घुमा दें मोरछड़ी(Ghuma De Morchadi)

बाबा थारी मोरछड़ी,
घूमे करे कमाल ।

मैं तो बन के दुल्हन आज सजी: भजन (Main To Banke Dulhan Aaj Saji)

श्यामा आन बसो वृंदावन में,
मेरी उमर बीत गई गोकुल में,

शबरी सँवारे रास्ता आएंगे राम जी(Shabari Sanware Rastha Aayenge Ram Ji)

शबरी सँवारे रास्ता आएंगे राम जी,
मेरा भी धन्य जीवन बनायेंगे रामजी

प्रभु श्रीराम की पूजा कैसे करें?

प्रभु श्रीराम हिंदू धर्म के आदर्श पुरुष और भगवान विष्णु के अवतार माने जाते हैं। उन्हें रामचन्द्र, रघुकुलनायक, और मर्यादा पुरुषोत्तम के रूप में भी पूजा जाता है।

यह भी जाने