नवीनतम लेख

बजरंग बलि बाबा तेरी महिमा गाते है (Bajarang Bali Baba Teri Mahima Gaate Hai)

बजरंग बलि बाबा तेरी महिमा गाते है,

नही संग कुछ लाये है, एक भजन सुनाते है,

सालासर के बाबा तेरी महिमा गाते है ॥


तुझे समझ के बल वीरा एक विनती सुनते है,

तेरे दर पे आकर हम तेरे गुणगान गाते है,

सुनकर बैठे रहते पर हम तड़पाते है,

सालासर के बाबा तेरी महिमा गाते है ॥


अभिमानी रावण की लंका को जलाये तुम,

सीता की खबर लाये लक्ष्मण को बचाये तुम,

सीता की खबर लाये राम के भक्त कहाये तुम,

सालासर के बाबा तेरी महिमा गाते है ॥


क्यों भूल गए बजरंग एक तेरा सहारा है,

जीवन की नैया का नहीं और किनारा है,

बिगड़ी को बना बाबा तेरी रात जगाते है,

मेहंदीपुर के बाबा तेरी महिमा गाते है ॥


बजरंग बलि बाबा तेरी महिमा गाते है,

नही संग कुछ लाये है, एक भजन सुनाते है

सालासर के बाबा तेरी महिमा गाते है ॥

मैं भोला पर्वत का - शिव भजन (Main Bhola Parvat Ka)

मैं भोला पर्वत का
रै तू राणी महला की

भूमि पूजन विधि

किसी भी व्यक्ति के लिए घर उसका मंदिर होता है। इसी कारण से जब वो अपने घर के निर्माण कार्य की शुरुआत करता है, उससे पहले भूमि का पूजन करवाता है।

सब कुछ मिला रे भोले, रहमत से तेरी(Sab Kuch Mila Re Bhole Rahmat Se Teri)

सब कुछ मिला रे भोले,
रहमत से तेरी

जहाँ राम की चर्चा होती, आता बजरंग बाला (Jahan Ram Ki Charcha Hoti Aata Bajrang Bala)

जहाँ राम की चर्चा होती,
आता बजरंग बाला,

यह भी जाने