नवीनतम लेख

बजरंग बलि बाबा तेरी महिमा गाते है (Bajarang Bali Baba Teri Mahima Gaate Hai)

बजरंग बलि बाबा तेरी महिमा गाते है,

नही संग कुछ लाये है, एक भजन सुनाते है,

सालासर के बाबा तेरी महिमा गाते है ॥


तुझे समझ के बल वीरा एक विनती सुनते है,

तेरे दर पे आकर हम तेरे गुणगान गाते है,

सुनकर बैठे रहते पर हम तड़पाते है,

सालासर के बाबा तेरी महिमा गाते है ॥


अभिमानी रावण की लंका को जलाये तुम,

सीता की खबर लाये लक्ष्मण को बचाये तुम,

सीता की खबर लाये राम के भक्त कहाये तुम,

सालासर के बाबा तेरी महिमा गाते है ॥


क्यों भूल गए बजरंग एक तेरा सहारा है,

जीवन की नैया का नहीं और किनारा है,

बिगड़ी को बना बाबा तेरी रात जगाते है,

मेहंदीपुर के बाबा तेरी महिमा गाते है ॥


बजरंग बलि बाबा तेरी महिमा गाते है,

नही संग कुछ लाये है, एक भजन सुनाते है

सालासर के बाबा तेरी महिमा गाते है ॥

भर दे सभी की झोली, मेहंदीपुर वाले बाला (Bharde Sabhi Ki Jholi Mehndipur Wale Bala)

भर दे सभी की झोली,
मेहंदीपुर वाले बाला,

महालक्ष्मी जाप करो (Mahalaxmi Jaap Karo)

नमस्तेस्तु महामाये श्रीपीठे सुरपूजिते
शंख चक्र गदाहस्ते महालक्ष्मी नमोस्तुते

भीष्म द्वादशी पौराणिक कथा

पुराणों के अनुसार महाभारत युद्ध में अर्जुन ने भीष्म पितामह को बाणों की शैय्या पर लिटा दिया था। उस समय सूर्य दक्षिणायन था। तब भीष्म पितामह ने सूर्य के उत्तरायण होने का इंतजार करते हुए माघ मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी के दिन प्राण त्याग दिए थे।

यह भी जाने