नवीनतम लेख

बैठ नजदीक तू मेरी माँ के, हर कड़ी दिल की जुड़ने लगेगी (Baith Nazdik Tu Meri Maa Ke Har Kadi Dil Ki Judne Lagegi)

बैठ नजदीक तू मेरी माँ के,

हर कड़ी दिल की जुड़ने लगेगी,

देख नजरो से नजरे मिला के,

तुझसे बाते वो करने लगेगी ॥


ये है भूखी तेरी भावना की,

ये है प्यासी तेरे प्रेम रस की,

नंगे पैरो ही दौड़ी वो आती,

अपने भक्तो को दिल में माँ रखती,

प्रेम जितना तू इससे बढ़ाए,

उतना तेरी तरफ ये बढ़ेगी,

देख नजरो से नजरे मिला के,

तुझसे बाते वो करने लगेगी,

बैठ नजदीक तू मेरी मां के,

हर कड़ी दिल की जुड़ने लगेगी ॥


पास में बैठ कर मेरी माँ के,

अपने दिल की हकीकत सुनाओ,

एक टक तुम छवि को निहारो,

कोई प्यारा भजन तुम सुनाओ,

भाव जागेंगे तेरे ह्रदय में,

मन की हर एक कली खिल उठेगी,

देख नजरो से नजरे मिला के,

तुझसे बाते वो करने लगेगी,

बैठ नजदीक तू मेरी मां के,

हर कड़ी दिल की जुड़ने लगेगी ॥


होगी आँखों ही आँखों में बातें,

खूब समझोगे माँ के इशारे,

देगी निर्देश तुझको ये मैया,

बनते जाओगे तुम इसके प्यारे,

इसके कहने पे जब तुम चलोगे,

सारी दुनिया में इज्जत बढ़ेगी,

देख नजरो से नजरे मिला के,

तुझसे बाते वो करने लगेगी,

बैठ नजदीक तू मेरी मां के,

हर कड़ी दिल की जुड़ने लगेगी ॥


मैया से प्यार जिसने किया है,

स्वाद जीवन का उसने लिया है,

जिसने नजदीकियां है बढ़ाई,

उसने मस्ती का प्याला पिया है,

इनके चरणों में आकर लिपट जा,

जिंदगानी महकने लगेगी,

देख नजरो से नजरे मिला के,

तुझसे बाते वो करने लगेगी,

बैठ नजदीक तू मेरी मां के,

हर कड़ी दिल की जुड़ने लगेगी ॥


बैठ नजदीक तू मेरी माँ के,

हर कड़ी दिल की जुड़ने लगेगी,

देख नजरो से नजरे मिला के,

तुझसे बाते वो करने लगेगी ॥

मैं हर दिन हर पल हर लम्हा, माँ ज्वाला के गुण गाता हूँ (Main Har Din Har Pal Har Lamha Maa Jwala Ke Gun Gata Hu)

मैं हर दिन हर पल हर लम्हा,
माँ ज्वाला के गुण गाता हूँ,

वसंत पूर्णिमा की पौराणिक कथा

वसंत पूर्णिमा की विशेष पूजा से लेकर अन्य धार्मिक गतिविधियों तक, इस पूर्णिमा को वर्षभर में विशेष महत्व दिया जाता है।

माता चंडी की पूजा विधि

मां चंडी जो विशेष रूप से शक्ति, दुर्गा और पार्वती के रूप में पूजी जाती हैं। उनका रूप रौद्र और उग्र होता है, और वे शत्रुओं का नाश करने वाली, बुराई का विनाश करने वाली और संसार को शांति देने वाली देवी के रूप में पूजा जाती हैं।

कुंडली मिलान की पूजा विधि

शादी से पहले जब लड़का-लड़की की कुंडली मिलाई जाती है, तो कई बार उसमें दोष या मेल की असमानता सामने आती है। ऐसे में वैवाहिक जीवन में आने वाली अड़चनों से बचने के लिए कुछ खास पूजा और उपाय किए जाते हैं।

यह भी जाने