नवीनतम लेख

बैल दी सवारी कर आया हो (Bail Di Swari Kar Aaya Ho)

बैल दी सवारी कर आया हो

मेरा भोला भंडारी,

भोला भंडारी मेरा,

शम्भू जटाधारी,

बैल दी सवारी कर आया हो

मेरा भोला भंडारी,


उचियाँ कैलाशा शिव भोले वसदा,

भगता दे जेह्डा कष्ट जो हरदा,

शंकर शंकट हरी हो,

मेरा भोला भंडारी,


बैल दी सवारी कर आया हो

मेरा भोला भंडारी


भगता दा भोला सदा रखवाला,

दुष्टा दे लई बन्दा बाला,

थूढू बाबा जटा ओह खिलारी हो,

मेरा भोला भंडारी,


बैल दी सवारी कर आया हो

मेरा भोला भंडारी


गले विच सरपा दी माला न्यारी,

मृगशाला भी लगदी प्यारी,

कैसा रूप बनाया हो,

मेरा भोला भंडारी,


बैल दी सवारी कर आया हो

मेरा भोला भंडारी

बैल दी सवारी कर आया हो

मेरा भोला भंडारी


विनायक चतुर्थी का व्रत कथा

हिंदू धर्म में विनायक चतुर्थी सबसे महत्वपूर्ण दिन माना गया है। यह तिथि भगवान गणेश को समर्पित होती है। इस दिन भक्त श्रद्धा पूर्वक पूजा करते हैं और व्रत रखते हैं।

छठ मंत्र (Chhath Mantra)

ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा।।

संसार के लोगों से आशा ना किया करना(Sansar Ke Logon Se Asha Na Kiya Karna)

संसार के लोगों से आशा ना किया करना,
जब कोई ना हो अपना,

जानकी नाथ सहाय करें (Janaki Nath Sahay Kare)

जानकी नाथ सहाय करें
जानकी नाथ सहाय करें,

यह भी जाने